NKH में कोविड अस्पताल हेतू भर्ती ,;अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं,,,

 कोरबा/ : एनकेएच कोरबा में पृथक से बन रहे कोविड हास्पिटल के लिए विभिन्न पदों के लिए तत्काल आवेदन आंमत्रित किये गये है

 जिसमें स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय/गर्ल, हाऊस किपिंग, फार्मासिस्ट, क्वालिटी मैनेजर, डायटेशियन तथा सिक्यूरिटी गार्ड के पदों भर्ती की जानी है। 
इच्छुक अभ्यर्थी जो उक्त पदों की पात्रता रखते हैं 
वे इस मोबाईल 6232033222 नम्बर पर 
संपर्क कर सकते है।

बालको सिविक सेंटर में तय समय के बाद दुकान खोलने पर 2000 जुर्माना

   निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ7000727330

बालको(कोरबा)। जिला टाक्स फो र्स समिति द्वारा करोना के मद्देनजर मानिटरिंग कमेटी द्वारा आज शहर के अतिरिक्त बालको नगर में भी निगरानी की गई जिसमे अनेक लोगो को समझाइस दी गई जबकि एक दुकान तय समय से अधिक खुलने की वजह से उस प्२ 2000/- रूपये का जुर्माना लगाया गया।
टीम में नायब तहसील दार सोनू अग्रवाल,खाछ निरीक्षक शुभम मिला,सेफ्टी आफिसर आर आर देवांगन व विकास भगत शामिल २हे।
इसके पूर्व कोरबा में अधिक मुल्य पर आलू बेचने पर भी जुर्माने की कार्यवाही की कार्यवाही की गई।उम्मीद की गई है कि कड़ी से कड़ी कार्यवाही धोनी चाहिये।
 
ब्यूरो रिपोर्ट

*भ्रामक खबरों से रहें दूर:दुकाने रात 9 तक खुलेंगी *

 *रेस्टोरेंट एवं होटल-ढाबा में डायनिंग दस बजे तक, होम डिलीवरी की सुविधा रात साढ़े 11 बजे तक

0* शराब दुकानों का समय भी निर्धारित, सुबह नौ से रात नौ तक खुली रहेंगी शराब दुकानें
कोरबा (मोर न्यूज)। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं दुकानों के खुलने-बंद होने का समय तय करने के बाद आज शराब दुकानों का भी समय निर्धारित कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिले की 12 देशी, 18 विदेशी एवं सात प्रीमियम वाइन शॉप अब सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक ही खुली रहेंगी। नगरीय क्षेत्र के दुकानों के खुलने-बंद होने का समय सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक निर्धारित किया गया है। दुकानों में खरीददारी के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और ग्राहकों से पालन कराने की जिम्मेदारी दुकानदारों को दी गई है। कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन, दुकानों में भीड़ इक_ी होने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं करने, मास्क के बिना खरीदी-बिक्री करने पर संबंधित व्यक्तियों के साथ-साथ दुकानदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया में आज प्रकाशित भ्रामक खबर को भी जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और सोशल मीडिया संचालक सभी लोगों से कोरोना के संबंध में खबरों के प्रकाशन या उन्हें वायरल करने में ऐहतिहात और विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है।
जिले के शहरी क्षेत्रों में रेस्टोरेंट, होटल-ढाबा में केवल इन डोर डायनिंग के लिए सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक समय तय किया गया। रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा से केवल टेक अवे तथा होम डिलीवरी की सुविधा के लिए रात साढ़े 11 बजे तक का समय तय किया गया। पेट्रोल पंप एवं मेडिकल स्टोर्स इस नियंत्रण से मुक्त रहेंगे तथा अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। सभी व्यापारियों तथा उनके कर्मचारियों सहित ग्राहकों को भी खरीददारी के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। समस्त व्यापारिक गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा। सभी दुकानों के सामने दुकानदारों को स्वयं फ्लैक्स छपवाकर दुकानों के खुलने एवं बंद होने के समय को प्रदर्शित करना होगा। सभी व्यापारियों को अपने दुकान में बेचने के लिए मास्क रखना अनिवार्य होगा ताकि बिना मास्क पहने खरीददारी करने आए ग्राहकों को मास्क का विक्रय किया जा सके उसके उपरांत ही वस्तुओं की खरीददारी की जाए। प्रत्येक दुकान में स्वयं तथा आगंतुकों के उपयोग के लिए सेनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा। किसी बाजार या किसी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित हो जाता है तो उस क्षेत्र के समस्त व्यवसाय और दुकानें बंद कर दिए जाएंगे। उस क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के समस्त नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। यदि किसी व्यापारी के द्वारा उपरोक्त शर्तों में से किसी शर्त का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी दुकान को 15 दिन के लिए सील कर बंद करने और नियमानुसार निर्धारित जुर्माना या महामारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

ममोल कोटेचा के सयोंजकत्व में अणुव्रत क्रियेटिव कान्टेस्ट प्रर्तियोगिता में सरगुजा के विद्दार्थियों का चयन

 ब्यूरो चीफ,निर्मल कोठारी

अणुव्रत विश्व भारती द्वारा आयोजित अणुव्रत क्रिएटिविटी कोन्टेस्ट के प्रथम चरण में अंबिकापुर सरगुजासे 17 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। गीत गायन ,चित्रकला,भाषण,कवित,निबंध प्रतियोगिता थी।
 
जिसमे चित्रकला में अरहम जैन, रितिका यादव, रीमा रॉय,आकाश दुबे का चयन हुआ।
 
निबंध में ऋषिकेश संदीप चोपड़े ,अंश दुबे ,शिखा निषाद, साक्षी मिश्रा, शिबू परवीन का चयन हुआ।
कविता में अनिश टोप्पो, चांदनी बनिक ,अंजली सिंह का चयन हुआ।
गायन में शिवम खानवरकर,शुभ पांडेय, मान्यता झा का चयन हुआ।
 
भाषण में ऋषिकेश संदीप चोपड़े और आमना खातून का चयन हुआ।
 
विशेष बात यह है कि प्रतियोगिता में शासकीय विद्यालय के विद्यार्थी अधिक  चयनित हुए है।
  यह जानकारी  स्थानीय संयोजिका श्रीमती ममोल कोचेटा   ने दी। 
अणुव्रत परिवार सरगुजा  आप सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं प्रेषित की।
 
 ब्यूरो रिपोर्ट।
 

प्रेस काम्पलेक्स में होली मिलन

 Mor News

प्रेस कॉम्प्लेक्स होली मिलन
____________________
कोरबा। विश्व महामारी कोविड-19 के चलते इस बार सामूहिक रूप से होली मिलन या कार्यक्रम स्थगित किया गया है फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग व माक्स लगाकर कोरबा के प्रेस प्रतिनिधियों ने होली के दिन सुबह एक दूसरे को आत्मीय होली त्यौहार की शुभकामनाएं दी।
            इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधियों में विनोद सिन्हा ,विपेंद्र साहू ,अमित श्रीवास्तव, जय,  कृष्णा, रामा, सियाराम, संदीप केसरवानी, दिलीप यादव, रायसेन, ओंकार आदि ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

यातायात पुलिस संयम बरते-सिन्हा

 Nirmal jain.mor news

कोरबा। यातायात पुलिस संयम बरतें- सिन्हा
____________________________
 कोरबा ।सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि यातायात पुलिस चौक चौराहों पर मास्क लगाकर नहीं आने वालेअथवा अन्य कारण से दुपहिया गाड़ियों से जुर्माना वसूली की जा रही है ' जो स्वागतेय है' लेकिन चौक चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा शत् प्रतिशत गांव में निवास करने वाले ग्रामीण जो शहर में हाट बाजार करने या सरकारी विभागों में अपने समस्याओं को लेकर शहर में प्रवेश करते हैं वह अगर मास्क नहीं लगाने पर बाइक वाले को ट्रैफिक पुलिस यातायात पुलिस रोकने का प्रयास करती है लेकिन कुछ ग्रामीण पुलिस को देख कर बाइक से भागने लगते हैं इस दौरान यातायात पुलिस भी उसे दौड़ाने लगती है जो दुर्घटना का कारण बन सकता है ऐसे ही स्थिति में यातायात पुलिस को बाइक वालों को दौड़ाने से अच्छा है की बाइक नंबर नोट कर बाइक वालों के घर नोटिस भेजना चाहिए ताकि कोई भी ग्रामीण पुलिस के डर से भागते हुए दुर्घटनाग्रस्त ना हो वहीं दूसरी ओर यातायात विभाग को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए मास्क नहीं लगाने वाले कोई भी व्यक्ति चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र का हो चाहे वह शहरी क्षेत्र का हो उसे छोड़ा नहीं जाए ऐसा देखा गया है यातायात पुलिस सत प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों को के नागरिकों को मास्क के नाम पर धरपकड़ करती है जो न्यायोचित नहीं है ।
           सिन्हा ने आम जनता से अनुरोध किया है की कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए अपनी बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित करें ।
       "यही समय की आवश्यकता है"

कटघोरा में फुड सेफ्टी विभाग का छापा:: ब्रेड व पेड़े नष्ट कर दी गई हिदायत

 मोर न्यूज,कोरबा

निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ

कोरबा॥ होली त्योहार को देखते हुए फूड विभाग द्वारा कटघोरा में जांच किया गया, जांच के दौरान नर्मदा स्वीट्स में 10 पैकेट खराब ब्रेड एवं 2 किलोग्राम पेड़ा को नष्ट कराया गया एवं 3000/- का चालान किया गया तथा AP शॉपिंग मॉल से मिर्च पाउडर एवं सरसों तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया तथा अन्य दुकानों में नियमो का पालन करने हेतु निर्देश दिए गए।

CSEB चौकी की सक्रियता से सोने चांदी-ज्वेलरी सहित, मोबाईल चोर पकड़ाया

 निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ

निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ। 7000 727330

 
  कोरबा। 23 मार्च 2021 को प्रार्थी अजय कुमार बांधेकर पिता लक्ष्मण बांधेकर उम्र 38 साल निवासी तुलसी नगर जिला कोरबा द्वारा चौकी सीएसईबी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी सपरिवार 22 मार्च 2021 को दोपहर 3:00 से 5:00 बजे के मध्य अपने डीडीएम रोड स्थित किराना दुकान में गया हुआ था।  इस दौरान अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के खिड़की को तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं 2 नग मोबाइल कीमती करीब ₹28800 को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 198/2021 धारा 457 380 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया।मामले की कायमी के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक मीणा को अवगत कराया गया था।
 
 उपरोक्त प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में चौकी प्रभारी सीएसईबी श्री कृष्णा साहू प्रधान आरक्षक साहेब राम खटकर एवं आरक्षक देव नारायण कुर्रे की टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मशरूका की पतासाजी किया गया।  इस दौरान आरोपी दीपक बरेठ पिता संतोष बरेठ उम्र 19 साल निवासी तुलसी नगर कोरबा को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से एक नग चांदी का प्लेट एवं एक मोबाइल फोन जप्त किया गया है आरोपी को दिनांक 25/03/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट

कोरबा कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार प२ तैनात महिला सेनानी द्वारा पत्रकारो से दुर्व्यवहार

 निर्मल जैन,कोरबा जिला ब्यूरो चीफ

*स्वंय मास्क न लगाकर दुसरो को देते हैं  मास्क लगाने का उपदेश*
 
कोरबा।करोना से बचने को लेकर प्रधानमंत्री के गाइडलाइन का भी पालन कोरबा जिले में दिखाई नहीं दे रहा है। जहां प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते कहा है कि अगर आपके पास मास्क ना हो तो आप गमछा या रुमाल से भी मुंह और नाक ढक सकते हैं लेकिन कोरबा जिले में प्रधानमंत्री के इस आदेश का पालन न करके मास्क लेने को बाध्य किया जा रहा है और यह सब हो रहा है कोरबा कलेक्टर के कार्यालय में।  जी हां जिले के ग्रामीण फरियाद लेकर जब कलेक्ट्रेट पहुंचते हैं और गमछा या रुमाल से नाक और मुंह को कवर करते हैं तो वहां बैठे होमगार्ड के महिला कर्मचारियों द्वारा बद्दतमीज़ी की जाती है और फरियादियों को कलेक्टर से मिलने नही दिया जाता। फरियादियों को तू-तड़ाके से बात किया जाता है। ये बद्दतमीज़ी न केवल फरियादियों के साथ होती है बल्कि महिला नगर सेनानी के हौसले इतने बुलंद है कि पत्रकारों को भी इसी लहजे में बात करते हैं। ताज़ा मामला बुधवार का है जब प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संघ छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के सदस्य किसी काम से कलेक्टर मैडम से मिलने जा रहे थे तब इन महिला सेनानियों द्वारा पहले तो उन्हें रोका गया बाद में पत्रकारों को अकड़ू कहकर न्यूज कवर करने के एवज में पैसे लेने का आरोप लगाया। जब पत्रकारों ने आरोप को झूठा बताते महिला नगर सेनानियों को प्रूफ करने की बात कही तो महिला नगर सेनानी पत्रकारों से बहस करने लगे।
 एक महिला सेनानी जो स्वयं मास्क को सही ढंग से नही लगाई थी जिसे पत्रकारों ने नियम का पालन करने को कहा तो मास्क को उतारकर पत्रकारों को  बोली मैं नही लगाउंगी जो करना है कर लो। इस बात की शिकायत जब नगर सेना कमांडेंट से की गई तो वहां भी महिला नगर सेनानियों द्वारा अधिकारी के सामने पत्रकारों से बहस की गई जिससे साफ पता चलता है कि महिला सेनानियों के हौसले कितने बुलंद है। 
महिला सेनानियों के इस अड़ियल रवैये को कलेक्टर कार्यालय का भी समर्थन मिल रहा है जिससे ये किसी से भी बद्दतमीज़ी पर उतारू हो जाते हैं।
छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की कोरबा इकाई के साथ हुवे अभद्रता को लेकर यूनियन ने महिला सेनानियों द्वारा माफीनामा  और माफी न मांगे जाने की शर्त पर उनका निलंबन की मांग की है ।ब्यूरो रिपोर्ट।

* छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ द्वारा संचारण-संधारण संभाग कोरबा में नव पदस्थ कार्यपालन अभियंता श्री श्रीवास्तव का अभिननंदंन*

 मोर न्यूज,ब्यूरो चीफ-निर्मल जैन,700072730

 
कोरबा।
 दिनांक 23 मार्च 2021 को शाम 5:30 बजे भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा वृत्त के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के संचारण - संधारण संभाग कोरबा में नव पदस्थ कार्यपालन अभियंता श्री आर. के. श्रीवास्तव से सौजन्य भेंट कर अभिनदंन किया। मुलाकात के दौरान परिचयात्मक बैठक में संभाग के अंतर्गत विभिन्न श्रमिक समस्याओं के बारे में अवगत कराया। महासंघ के सदस्यों ने मैदानी क्षेत्रों में व कार्यालयों में व्याप्त विभिन्न श्रमिक समस्याओं पर  विस्तार से चर्चा किया। जिसे कार्यपालन अभियंता ने गंभीरता से सुना और प्राथमिकता से तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। उक्त बैठक में कार्यपालन अभियंता के साथ दीपका उपसंभाग के सहायक अभियंता श्री ए. के. द्विवेदी भी उपस्थित थे।
 महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में कोरबा वृत्त के अध्यक्ष श्री सलील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय श्री रामप्रसाद धीवर, श्रीमती सीमा खलखो, सचिव श्री यशवंत राठौर, कोषाध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष श्री गजेंद्र कौशिक, संगठन सचिव व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवरतन बरेठ के साथ साथ वरिष्ठ महिला सदस्य श्रीमति ममता वर्मा, श्रीमती रामबाई मर्सकोले उपस्थित थे। बैठक उपरांत महासंघ के सदस्यों ने समय प्रदान कर मुलाकात करने और समस्याओं को सुनने के लिए कार्यपालन अभियंता के प्रति धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
ब्यूरो रिपोर्ट

दर्री थाना में आयुष्मान कार्ड शिविर में सिमरन का योगदान

 मोर न्यूज,निर्मल जैन

  युवा कांग्रेसी महिला नेता व स्थानीय पत्रकार सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में दर्री थाना में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आयुष्मान कार्ड का शिविर कराया गया।
जिससे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके।
आयुष्मान कार्ड में 50000 से 500000 एवं छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 2000000 रुपए का कैशलेस इलाज किया जाएगा जिसका प्रथम चरण शिविर आयोजन किया गया।
आयोजन में गज्जू डिजिटल के संचालक की प्रमुख भूमिका रही जिन्होंने अपना कीमती समय शिविर के लिए दीया जिन का कार्य बहुत ही सराहनीय है।
 

CSEB के मुख्य अभियन्ता ने पर्वतारोही अमिता श्रीवास का सम्मान किया

 MOR NEWS, NIRMAL JAIN.KORBA

कोरबा ../ पर्वतारोही अमिता श्रीवास ने किलिमंजारो की चोटी फतह करने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा पहुंचकर मुख्य अभियंता से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया गया।

अमिता के इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए मुख्य अभियंता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उनकी यह सफलता छत्तीसगढ़ की युवतियों के लिए प्रेरणा साबित होगी। अमिता ने मुख्य अभियंता से मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी और जिला कलेक्टर यशवंत कुमार से मिले सहयोग के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि चांपा की अमिता श्रीवास को पर्वतारोहण के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा द्वारा सीएसआर मद से दो लाख 70 हजार 795 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

BEURO.


Food sefty विभाग का होटलों में HOLI पूर्व बड़ा ACTION

 मोर न्यूज,कोरबा ब्यूरोमोर न्यूज,कोरबा ब्यूरो, एनः कें जैन

कोरबा।  जिले के फुड सेफ्टी विभाग ने आज घंटाघर , निहारिका स्थित mumpy केक एंड बेक में 3000 और शुगर क्राउन मे 2500 का चालान खाद्य पदार्थ में उत्पादन तिथि  अवसान डेट नहीं लिखे जाने के कारण काटा गया। और न्यू बस स्टैंड स्थित सलूजा रेस्टोरेंट में 1000 ,शंकर भोजनालय मे 500, बजरंग होटल में 3000 का चालान साफ सफाई नही रखने के कारण काटा गया। 
जांच के दौरान साफ सफाई , सभी का पंजीयन, मास्क लगाने को लेकर हिदायत दी गयी,  तथा अवमानक खाद्य पदार्थ को नष्ट कराया गया एवं आगे से नियमो का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि होली पूर्व ३स प्रकार की कार्यवाही पिछले  दिना\ पूर्व भी की ग्ई थी।

युवा काग्रेस की सिमरन के नेतृव में आयोजित हुआ आयुष्मान कार्ड शिविर

 निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ

 
कोरबा जिला युवा कांग्रेस महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के सचिव आशीष अग्रवाल द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर का दो दिवसीय आयोजन ग्राम स्याहीमूड़ी में किया जा रहा है, जिसमे भारी संख्या में आम जनता अपना पंजीयन करा रही है ।। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष अग्रवाल ने इस कार्य की सराहना करते हुए यह जानकारी दी कि इस योजना के तहत 50हजार से 5 लाख रुपये तक की कैश लेस चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी । विशेष परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से 20 लाख रुपये तक की चिकित्सकीय राशि के कैशलेस भुगतान की पात्रता उपलब्ध हो पाएगी ।। आयोजन में गज्जू डिजिटल सर्विस का विशेष योगदान रहा । । इस अवसर पर सिमरन गार्डिया , वरिष्ट कांग्रेसी सफर अली , केशव महाराज , प्रधान पाठिका श्रीमती सीमा चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे ।


NKH में ६.ग. के ख्यातिमान डाक्टर सहित डा.संदीप दवे 20 मार्च को उपलब्ध

MoR News,Nirmal jain,Korba c.g.

कोरबा। जिले के सुप्रसिद्ध न्यू कोरबा अस्पताल में जनमानस की सुविधा एवं चिकित्सकीय जाँच, परामर्श,एवं आपरेशन के लिये आगामी 20 मार्च 2021को राज्य के सुप्रसिद्ध  ॥लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा .सन्दीप  दवे ,सहित 21मार्च 2021को हेमेटोलाजिस्ट और बौनमैरो ट्रांसप्लाटा चिकित्सक डा अम्बर गर्ग,  तथा 28 मार्च को अन्कोलजिस्ट और हेमाटो स्पेशलिस्ट डा पुष्कल द्विवेदी उपलब्धं  रहेगें। NKH प्रवक्ता ने बताया कि हमारे सुपरस्पेशलिस्ट र्होस्पीटल में इस बाबत पंजीयन किया जा २हा है।

इसके अतिरिक्त श्वांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ प्रत्येक शनिवार को उपलब्घ रहेगें।

पंजीयन हेतू हास्पीटल के रिशेप्शन 8602599122 सहित हेल्प लाईन 8602599133 में सम्पर्क किया जा सकता है

 

ब्यूरो रिपोर्ट।

 

 


करोना आमत्रण;-- SECLकालोनी में जल संकट गहराया

 MOR NEWS,NIRMAL JAIN 7OOO727330

 
 एसईसीएल कॉलोनी में जल संकट गहराया - सिन्हा
 
कोरबा । सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने बताया कि एसईसीएल  कालोनियों में खासकर पंप हाउस फिल्टर प्लांट से संबंधित आए दिन बिजली-पानी का संकट बना रहता है। पंप हाउस फिल्टर प्लांट जो एशियन यानी रूसी तकनीकी पर आधारित प्लांट स्थापित है , जिसके चलते आए दिन किसी न किसी माध्यम से खराबी के कारण पेयजल संकट बना रहता है। एसईसीएल अधिकारियों द्वारा पंप खराब है, मोटर खराब है, आदि का हवाला बनाकर अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर लेते हैं। प्रतिमाह 10 से 15 दिन यानी साल में 4 माह से 6 माह तक बिजली पानी की आपूर्ति सही ढंग से नहीं होने के कारण वार्ड वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते अगर यूं कहा जाए एसईसीएल द्वारा अपने ही कर्मचारियों के कालोनियों में कॉविड-19 को आमंत्रित किया जा रहा है जो कहना गलत नहीं होगा क्योंकि करोना भगाने में साफ-सफाई व स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए पानी अति आवश्यक है। पानी नहीं मिलने से हाथ धोना साफ -सफाई व स्वच्छता का पालन संभव नहीं है जो कॉविड - 19 को आमंत्रित करता है । सिन्हा ने पंप हाउस वार्ड नं. 14 जिसमें एसईसीएल के फिल्टर प्लांट स्थापित है । वहां के पार्षद व महापौर तथा एसईसीएल कर्मचारी एल्डर मैन एस. मूर्ति है। उन्हें एसईसीएल पंप हाउस कॉलोनी वासियों के लिए पानी की वैकल्पिक व्यवस्था पानी टैंकर देकर करनी चाहिए।

***नाबालिक के संग तीन ने किया बलात्कार ** *तीनों आरोपी चंद घंटो में गिरफ़्तार**

 निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ,7000727330

 
*दर्री* ,दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत  प्रार्थी के नाबालिक भतीजी को 3 लोगों ने मिक्चर देने के बहाने बुलाकर दिनांक 13/03/2021 को बलात्कार किया इसके पूर्व भी तीनो आरोपी पिडिता के साथ लगातार 04 बार अलग अलग दिनांक को बलात्कार किया है ,  प्रार्थी को घटना की जानकारी होने पर रिपोर्ट तत्काल दर्री थाना में अपराध क्रमांक 62/2021 धारा 376, 34 भा द वी एवं 4 पास्को एक्ट दर्ज कर 
            श्रीमान अभिषेक मीना पुलिस अधीक्षक कोरबा , श्री कीर्तन राठोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा , श्री खोमन लाल सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक, सउनि हरिचरन सारथी, सुदर्शन केशरी , रामशरण यादव, नरेन्द्र सिदार, 
चंद घंटो में तीनों आरोपियों लाला उर्फ निरंजन ग्राही पिता अशरफी ग्राही उम्र 19 वर्ष एवं दो नाबालिग के विरुद्ध अपराध सदर का घटित करना पाए जाने पर आज दिनांक  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट