कोरबा/ : एनकेएच कोरबा में पृथक से बन रहे कोविड हास्पिटल के लिए विभिन्न पदों के लिए तत्काल आवेदन आंमत्रित किये गये है
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ7000727330
*रेस्टोरेंट एवं होटल-ढाबा में डायनिंग दस बजे तक, होम डिलीवरी की सुविधा रात साढ़े 11 बजे तक
ब्यूरो चीफ,निर्मल कोठारी
Mor News
Nirmal jain.mor news
मोर न्यूज,कोरबा
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ। 7000 727330
निर्मल जैन,कोरबा जिला ब्यूरो चीफ
मोर न्यूज,ब्यूरो चीफ-निर्मल जैन,700072730
मोर न्यूज,निर्मल जैन
MOR NEWS, NIRMAL JAIN.KORBA
कोरबा ../ पर्वतारोही अमिता श्रीवास ने किलिमंजारो की चोटी फतह करने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा पहुंचकर मुख्य अभियंता से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया गया।
अमिता के इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए मुख्य अभियंता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उनकी यह सफलता छत्तीसगढ़ की युवतियों के लिए प्रेरणा साबित होगी। अमिता ने मुख्य अभियंता से मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी और जिला कलेक्टर यशवंत कुमार से मिले सहयोग के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि चांपा की अमिता श्रीवास को पर्वतारोहण के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा द्वारा सीएसआर मद से दो लाख 70 हजार 795 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
BEURO.
मोर न्यूज,कोरबा ब्यूरोमोर न्यूज,कोरबा ब्यूरो, एनः कें जैन
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ
MoR News,Nirmal jain,Korba c.g.
कोरबा। जिले के सुप्रसिद्ध न्यू कोरबा अस्पताल में जनमानस की सुविधा एवं चिकित्सकीय जाँच, परामर्श,एवं आपरेशन के लिये आगामी 20 मार्च 2021को राज्य के सुप्रसिद्ध ॥लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा .सन्दीप दवे ,सहित 21मार्च 2021को हेमेटोलाजिस्ट और बौनमैरो ट्रांसप्लाटा चिकित्सक डा अम्बर गर्ग, तथा 28 मार्च को अन्कोलजिस्ट और हेमाटो स्पेशलिस्ट डा पुष्कल द्विवेदी उपलब्धं रहेगें। NKH प्रवक्ता ने बताया कि हमारे सुपरस्पेशलिस्ट र्होस्पीटल में इस बाबत पंजीयन किया जा २हा है।
इसके अतिरिक्त श्वांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ प्रत्येक शनिवार को उपलब्घ रहेगें।
पंजीयन हेतू हास्पीटल के रिशेप्शन 8602599122 सहित हेल्प लाईन 8602599133 में सम्पर्क किया जा सकता है
ब्यूरो रिपोर्ट।
MOR NEWS,NIRMAL JAIN 7OOO727330
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ,7000727330
Copyright © 2019-2023. Uni & Graphix | All rights reserved