बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सीजी पीएससी में हुई गड़बड़ियों के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम द्वारा कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। 4 फरवरी गुरूवार को सायं 4 बजे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के चेरयमैन का पुतला दहन किया जायेगा।
इस मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि शहर एवं दूर-दराज के गांव में बैठा बच्चा भी बड़े प्रशासनिक ओहदे पर पहुॅचने का सपना देखता है और इस तरह की गड़बड़ियों से युवाओं का हौसला कमजोर होता है। पीएससी संवैधानिक संस्था ही नही बल्कि युवाओं की आशा और विश्वास का केन्द्र है। श्री ठाकुर ने कहा कि सीजी पीएससी द्वारा ली गई परीक्षा में घोर लापरवाही की गई है जिसे निरस्त कर पुनः परीक्षा ली जानी चाहिए और इस भ्रष्टाचार का निष्पक्ष जॉच होनी चाहिए, जो अभ्यर्थी परीक्षा ही नही दिये है उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने बुलाया गया यह एक बहुत बड़ा विषय है इससे साफ जाहिर होता है कि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसके विरोध में 4 फरवरी गुरूवार को लोकसेवा आयोग के चेरयमैन का भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन किया जायेगा। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने गुरूवार को समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड में सायं 4 बजे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सुशांत शुक्ला, प्रकाश यादव, दुर्गेश पाण्डेय, हरि गुरूंग, विनय अवस्थी, निखिल केशरवानी, ऋषभ चतुर्वेदी, विजय छुगानी, इंशु गुप्ता, आदित्य तिवारी, तामेश कश्यप, अंकुश गुप्ता, ज्योतिन्द्र उपाध्याय, नितिन छाबड़ा, रितेश अग्रवाल, महर्षि बाजपेयी, योगेश मनहर, विनय कोशले, आनंद कश्यप, विपिन ठाकुर, देवेश खत्री, अभिषेक चौबे, मोनू रजक, अंबर चतुर्वेदी, धनंजय गोस्वामी, कैलाश गुप्ता, विश्वजीत ताम्रकार, पवन ठाकुर, सचिन सोनी, आयुष मेहता, संस्कार सोनी, हीमांश देवांगन, तुषार साव, आलोक वर्मा, कन्हैया गुप्ता, आशीष मिश्रा, सागर यादव, अभिषेक प्रभाकर, रितेश नाथ, दीपक मोटवानी, प्रशांत कश्यप, लक्की बंजारे, आयुष कश्यप, आयुष गायकवाड़, अभिषेक राज, वैभव गुप्ता, राहुल सराफ, आदर्श शर्मा, बादल वाकरे, अमित गुप्ता, रूपेश यादव, सीएल दास, अंकित पाठक, मोनू खटीक, मनीष यादव, संदीप महाराज, राहुल महिलांगे, विशाल सिंग, सोनू यादव, आशीष, अंकित, सुमित श्रीवास, अभिषेक ठाकुर, राज सोनी, आदित्य यादव, रवि मेहर, रामेश्वर भोई, श्यामल तिवारी, करनवीर सिंग सहित भाजयुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट