*पथरिया,बेलखुरी के कुएं में तैरती मिली अज्ञात नवजात शिशु का शव*
पथरिया - (रवि निर्मलकर ) पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम बेलखुरी में शनिवार के दिन सुबह 11 बजे गांव के ही कुए में अज्ञात नवजात शिशु को तैरते देख गांव में हड़कंप मच गया । जिसकी सूचना कोटवार द्वारा पथरिया पुलिस को दी । जिस पर पुलिस द्वारा ग्राम बेलखुरी जा के देखा कि गांव के ही नोहर दास सतनामी के कुएं में लगभग 8 माह की नवजात बालिका शिशु का शरीर दिख रहा है जिसे पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया । ग्रामीणों के सामने पंचनामा कर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्डम कर पथरिया में दफन कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए एस आई पीएस ठाकुर ने बताया कि शिशु की पहचान नही हो पाई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । ग्रामीणों ने भी बच्ची की लाश को नही पहचान है ।