जनचौपाल से पूरी हो रही ग्रामीणों की माँग , ग्रामीण क्षेत्रो में दिख रहा सकारात्म असर
पथरिया - (रवि निर्मलकर)
मुंगेली कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह और मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन में पथरिया राजस्व और पथरिया पुलिस लगातार गाँवो में पहुँच कर उनकी समस्याएं सुन रही है और यथासम्भव निराकरण भी किये जा रहे है। पुलिस विभाग द्वारा चलित थाना लगा कर गाँव वालों की समस्याओं को गाँव मे ही निराकृत करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमे सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे है।
मंगलवार के दिन पथरिया तहसीलदार शिवम पाण्डेय के नेतृत्व में पथरिया राजस्व अमला और पथरिया पुलिस विकाशखण्ड के ग्राम छिंदभोग पहुँची। जहाँ गाँव के एक मोहल्ले में जन चौपाल का आयोजन किया गया।
ग्राम में चौपाल लगने की सूचना कोटवार के माध्यम से गाँव वालों को दी जा चुकी थी। जिससे समय पर ग्रामवाशी अपनी अपनी समस्याओं का निराकरण कराने चौपाल स्थल पर पहुँचे।
धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग-
तहसीलदार शिवम पांडेय ने ग्रामवाशियो की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनसे संवाद किया और क्रमशः उनके समस्याओं का निराकरण करना शुरू किया।
ग्रामवाशियो द्वारा राजस्व अभिलेख दुरुस्ती , नामांतरण जैसे अनेको राजस्व सम्बंधी आवेदन तहसीलदार के समक्ष रखे। वही लोगो द्वारा ग्राम में ही धान खरीदी केंद्र खोलने की माँ ग की ।इस पर शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही गई । अभी छिंदभोग से 5 किलोमीटर पथरगढ़ी खरीदी केंद्र लेकर किसान धान बेचते है
ग्राम में ही हो उचित मूल्य दुकान -
छिंदभोग के ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान को ग्राम सकेरी से हटाकर छिंदभोग में खोलने की माँग करते हुए कहा कि ग्राम के हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकान से चावल लाने तीन किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है जबकि सकेरी एक अलग ग्राम पंचायत है इस पर तहसीलदार ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो छिंदभोग पंचायत से अलग होकर तीन साल पहले सकेरी पंचायत बना है तब से राशन दुकान सकेरी से ही संचालित हो रहा है ।
विकलांग ने की ट्रायसिकल की मांग -
ग्राम छिंदभोग में लगे जनसमस्या निराकरण शिविर में गाँव के ही विकलांग नागरिक राजकुमार पिता बलराम द्वारा अपने लिए ट्रायसिकल की मांग की गई। राजकुमार ने बताया कि वह 80 प्रतिशत से ज्यादा शारीरिक विकलांग है, जिससे उसे कही आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन्होंने ने प्रशासन से ट्राई सायकल दिलाने की माँग की ।
इसी प्रकार ग्राम के शंकर निषाद पिता छेदु निषाद ने किसान सम्मान निधि प्राप्त नही होने की शिकायत अधिकरिओ के समक्ष की।
इस कार्यक्रम में पथरिया तहसीलदार शिवम पाण्डेय , , पुलिस विभाग से ए एस आई पुहकल सिंह ठाकुर , एंव समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।