*प्राथमिक स्तर के बच्चों में गणित और भाषा की दक्षता विकास होगा लक्ष्य-जायसवाल*
पथरिया---(रवि निर्मलकर) राज्य सरकार एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कक्षा 3री से 5वी तक के बच्चों में भाषा एवं गणित में उच्चत्तम दक्षता प्राप्त करने के लिए विकास खंड के 14 संकुल केंद्रों में शिक्षको को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।ब्लाक मुख्यालय में भरेवा और पथरिया के शिक्षको को 5 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्व माध्यमिक शाला पथरिया में दिया गया तो सिलतरा संकुल में समन्वयक महेंद्र खरे के द्वरा प्रशिक्षण दिया गया ।इन 14 संकुलों में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल ,रविकांत राठौर, यतेंद्र भास्कर एवं विकास खण्ड स्रोत से बीआरसीसी सूर्यकांत उपाध्याय द्वारा किया ।
बच्चों के स्तर अनुसार लगेगी कक्षा-
नगर में प्रशिक्षण दे रहे संकुल समन्वयक मोहित खांडे एवं रोहित साहू के द्वारा बताया गया कि सरल कार्यक्रम के तहत बच्चों की भाषा एवं गणित की स्तर की जांच की जायेगी उसके उपरांत स्तरानुसार कक्षा लग्गकर उन्हें खेल खेल में पूर्व ज्ञान के आधार सिखाने का कार्य होगा । प्रशिक्षण में तीली बंडल, गीत कहानी के सहायता से बच्चों के भाषा एवं गणित में दक्षता प्राप्त करने हेतु शिक्षकों को विभिन्न विधाओं को सिखाया गया।प्रशिक्षण में बताया गया कि सर्वे में ये बात सामने आया है कि प्रदेश में 6 से 14 वर्ष के 14 लाख बच्चे एवं पाचवी के बच्चे दूसरी कक्षा के स्तर की किताब नही पढ़ पाते न गणित के जोड़ घटाव को हल नही कर पाते यह बड़ी चुनौती है इसलिए इस सत्र गणित और भाषा मे विशेष अध्ययन सामग्री और विधियों से अध्यापन कार्य कराया जाएगा।
स्मार्ट टीवी का होगा उपयोग-
विकास खण्ड के सभी 14 संकुलों में आयोजित हो रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण के बारे में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी यूएल जायसवाल ने बताया कि आने वाले शिक्षा स्त्र में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों में गणित और भाषा विषय के समझ और ज्ञान को बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जाएगा यही कारण है कि सभी शिक्षकों को इसके लिए पहले से प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही इस बार सूचना तकनीक के माध्यम से प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों में गणित और भाषा की दक्षता विकास करने का कार्य होगा इसके लिए प्रशिक्षण में स्मार्ट टीवी के उपयोग और संचालन के बारे में जानकारी दी गयी है ।ज्ञात हो सभी शालाओं में एक स्मार्ट क्लास बनाया गया है जो कोरोना काल के कारण उपयोग में नही लाया गया है लेकिन इस सत्र स्कूल खुलने पर ग्रामीण बच्चे भी स्मार्ट टीवी की मदद से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।प्रशिक्षण में संकुल प्रभारी संतोष यादव, प्रशिक्षण में दोनों संकुलों के शिक्षक अशोक सोनवानी, सुभासनी मनहर,चेतना साहू, खेमलता राजपूत,कृति टंडन तलेष सिंगरौल, परदेशी यादव,जगदीश टंडन,मंजूषा राठौड़,रंजीताभारती, भारती पाली, दीपक पोर्ते, अमृत खुटे, मोहन सिंह नेताम आदि सभी 3री से पाचवी पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।