*मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने अरपा बेसिन प्राधिकरण, राजीव युवा मितान क्लब,और गोठन समिति की ली संयुक्त बैठक*

बिलासपुर। मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में अरपा विकास प्राधिकरण, राजीव युवा मितान क्लब एवं गोठान समिति के अध्यक्षों की संयुक्त बैठक कोटा जनपद कार्यालय के सभागार में हुई। श्री शर्मा ने कहा कि अरपा नदी के रिवाईवल के लिए इसके कैचमेंट एरिया में रहने वाले हर गांव एवं ग्रामीण की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी जरूरत कैचमेंट एरिया के लोगों में जागरूकता लाने की है। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों और गोठान समिति के अध्यक्षों को उन्होंने अरपा को सदानीरा बनाए रखने के लिए अपने-अपने गांव का मुआयना कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सदस्य महेश दुबे, नरेन्द्र बोलर, श्रीमती आशा पांडे, जनपद पंचायत अध्यक्ष मनोहर सिंह राज सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम हरिओम द्विवेदी, सीईओ एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में शर्मा ने कहा कि अरपा नदी बिलासपुर सहित पूरे जिले की विकास रेखा है। नदी का कैचमेंट एरिया 3 हजार 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। इसके लिए स्वीकृत तमाम परियोजनाओं का मुख्य लक्ष्य इसे पुनर्जीवित करते हुए बारहमासी नदी बनाना है। इसके अलावा बेसिन एरिया में मिलेट्स और सब्जियों की खेती को भी बढ़ावा देना है। यह काम सरकारी एजेंसियों के सहयोग से नहीं बल्कि इसमें जन सहभागिता भी जरूरी है। सिंचाई विभाग, वन विभाग, पीचई विभाग के अधिकारियों द्वारा अरपा विकास के लिए किये जा रहे कार्याें की विस्तार से जानकारी दी। शर्मा ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से कहा कि आपके द्वारा मैदानी स्तर से जितने सुझाव आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने दो दिन में हुई बारिश से किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए। फॉरेस्ट विभाग को स्वीकृत 18 गोठानों में सीपीटी बनवाने के निर्देश दिए। सीईओ को ब्लॉक में शेष गोठानों का निर्माण एक माह के भीतर करवाते हुए गोबर खरीदी चालू करने कहा। गोबरीपाट में नालों के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। चिल्हाटी नाला के आसपास सब्जियों और मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने, लिटिया गांव में गर्मी में पीने की पानी की समस्या को दूर करने के लिए परकोलेशन टैंक और नाला बंधान कार्य करने के निर्देश दिए। अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने कहा कि अरपा जीवनदायिनी नदी है। राजगीत का पहला शब्द ही अरपा है। अरपा के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है। प्राधिकरण के सभी सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं गोठान समिति के अध्यक्षों के साथ नदी किनारे के गांव जहां मिलेट्स की खेती की संभावना है, उसका सर्वे कर कार्ययोजना बनाएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान ने कहा कि अरपा के विकास के लिए सभी मिलकर कार्ययोजना बनाएंगे और इसे बारहमासी नदी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। 

ब्यूरो रिपोर्ट 


*निजी प्रवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे शहर, प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मण्डल ने मिलकर जताया आभार*

बिलासपुर।रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान बिलासपुर प्रेस क्लब के सचिव और बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली ने पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संग मुलाकात की और छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 के प्रारूप के अनुमोदन किए जाने पर गुलदस्ता भेंट कर हृदय से उनके प्रति आभार व्यक्त किया। श्री अली ने उन्हें बताया कि आपके इस कदम से प्रदेश भर के पत्रकारों में जबरदस्त खुशी की लहर है। खुश मुख्यमंत्री ने भी सभी को बधाई दी। इरशाद अली ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मीडिया कर्मियों की भावनाओं का सम्मान किया है। मीडिया कर्मी एक लंबे वक्त से इस कानून की मांग कर रहे थे। अक्सर अपने कार्य क्षेत्र में मीडिया कर्मियों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उम्मीद जताई गई कि मौजूदा सरकार द्वारा तैयार किया गया मसौदा पत्रकारों को सुरक्षा कवच उपलब्ध कराएगा। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को जल्द ही यह विधेयक पारित होने का भरोसा दिलाया।
मीडिया कर्मियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर खुशी जाहिर करते हुए बिलासपुर प्रेस क्लब सचिव इरशाद अली ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्मरण कराया कि बिलासपुर के पत्रकारों के आवास हेतु रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराने की पुरानी मांग अब भी लंबित है। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदाशयता दिखाते हुए जल्द ही इस पर भी सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा दिलाया, जिससे पत्रकारों के चेहरे खिल गए।जन सरोकार के मुद्दों को उठाने के लिए हर प्रकार का जोखिम वहन करते हुए दिन रात एक करने वाले पत्रकारों के सर पर छत हो, इसके लिए प्रतिबद्ध बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही पत्रकारों के लिए रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपलब्ध 5 एकड़ अतिरिक्त भूमि जल्द ही समिति को मिल जाएगी जिससे अधिकांश पत्रकार साथियों की आवश्यकता की पूर्ति संभव होगी। मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में बिलासपुर प्रेस क्लब सचिव और बिलासपुर गृह निर्माण सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली के साथ वरिष्ठ पत्रकार भास्कर मिश्रा,श्याम पाठक,लोकेश वाघमारे,सत्येंद्र वर्मा,आलोक अग्रवाल,पंकज गुप्ते,शाहिद अली,जितेंद्र थवाईत,रौशन सिंह,प्रशांत सिंह,सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*पत्रकार सुरक्षा कानून के विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन किए जाने पर बिलासपुर प्रेस क्लब ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार*

बिलासपुर। सीएम भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है, और इसे जल्द ही विधानसभा में पारित किया जाएगा। बता दें कि बीते दिनो विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून के प्रमुख मुद्दे को बिलासपुर विधायक पाण्डेय ने प्रमुखता से सदन में उठाया था। मीडियाकर्मियों की हित और भावनाओं का ध्यान रख पत्रकार सुरक्षा कानून को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाने पर बिलासपुर प्रेस क्लब ने विधायक शैलेष पांडेय का आभार व्यक्त किया है, साथ ही बिलासपुर के पत्रकारों के लिए आवास की मांग दोहराई।बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र गहवई ने कहा, कि पत्रकारों के हितों का ध्यान रख विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा बजट की चर्चा के दौरान बीते 2 मार्च को विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। विधायक शैलेश पाण्डेय की पत्रकारों को लेकर संवेदनशीलता ने पर बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, पूर्व अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर समेत प्रेस क्लब सदस्य, पत्रकार राजू शर्मा,अजीत मिश्रा, पंकज गुप्ता, आनन्द मिश्रा,सहित पत्रकारों ने विधायक शैलेष पांडे का आभार जताया। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा क़ानून को मुख्यमंत्री ने इसी सत्र में पास करने की बात कही है, जो पत्रकारों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है। पत्रकार सुरक्षा कानून से मीडिया कर्मियों का उत्पीड़न रुकेगा, और वे अधिक उत्साह के साथ जनहित में अपना कर्तव्य निभा सकेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के तत्वधान में बिलासपुर संभाग की बैठक आयोजित हुई*

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर के तत्वाधान में बिलासपुर संभाग की बैठक आगामी निर्वाचन से संबंधित कार्य योजना एवं संगठन विस्तार सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर भाजपा कार्यालय करबला बिलासपुर में हुई। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई। बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चन्द्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, सहसंयोजक संजीव पाण्डेय, उच्च न्यायालय संयोजक यशवंत ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ संगठन को विस्तार दे ताकि मतदाताओं तक अधिवक्ताओं की सुगमता पूर्वक पहुॅच हो सके और अधिक से अधिक आमजन पार्टी की रीति-नीति सिद्धांतों से अवगत हो इस पर हमें कार्य करना है।
प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चंद्रवंशी ने हितग्राही अधिवक्ता, युवा अधिवक्ताओं को संगठन से जोड़ने हेतु आव्हान करते हुए कहा कि पार्टी संगठन के कार्यकर्ता निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को सही सलाह मिल सके।
प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय ने कहा कि संगठन विस्तार के साथ-साथ प्रदेश सरकार के माफिया, गुंडाराज, भ्रष्टचार, जनविरोधीनितियों के संबंध में मुखर एवं सुव्यवस्थित विरोध करें।स्वागत भाषण विधि प्रकोष्ठ बिलासपुर के जिला संयोजक राकेश मिश्रा द्वारा किया गया एवं संचालन अमित सोनी, गोपाल यादव द्वारा किया गया।

*बैठक में प्रमुख रूप से

बिलासपुर, जांजगीर चांपा, सक्ति, रायगढ़, कोरबा, सारंगढ़, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, मुंगेली के जिला संयोजक, सहसंयोजक, कार्यसमिति सदस्य, अधिवक्ता साथी सहित पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चन्द्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय, जिला संयोजक राकेश मिश्रा, उच्च न्यायालय संयोजक यशवंत ठाकुर, अरूण सिंह, दीपक दुबे, अजय केशरवानी, मोतीलाल कुर्रे, राजेन्द्र साहू, सुनील थवाईत, महेन्द्र दुबे, पवन त्रिपाठी, अमित सोनी, गोपाल यादव, नंदिनी कश्यप, शोभा कश्यप, अन्नू कश्यप, शिरीश तिवारी, आदर्श गुप्ता, सौरभ पाण्डेय, हेमा भट्ट, निर्मल चतुर्वेदी, नरेन्द्र गोस्वामी, राकेश गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, संतोष वस्त्रकार, गोपाल अकेला, रामाधार संभाग के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


मेरा बूथ सबसे मजबूत, बिल्हा विधानसभा के सभी मण्डल में विस्तारक पहुचे बूथों पर

मेरा बूथ सबसे मजबूत, बिल्हा विधानसभा के सभी मण्डल में विस्तारक पहुचे बूथों पर

पथरिया-( रवि निर्मलकर)
मेरा बूथ सबसे मजबूत थीम के साथ भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है, भारतीय जनता पार्टी बिल्हा विधानसभा के सभी पांच मंडलो के कार्यकर्ता अब हर बूथों(315) व सक्ति केंद्रों में पहुच चुके है, बिल्हा विधानसभा में 67 सक्ति केंद्र व 315 बूथ है, जिसको लेकर पूर्व में पूर्व नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक ने सभी मंडलो के विस्तारकों की बैठक लेकर उचित निर्देश दिए है, पोलिंग बूथ सशक्तिकरण योजना के तहत विस्तारकों का दल अपने प्रभार वाले पोलिंग बूथों पर पहुच रहे है, प्रमुख कार्यकर्ता आम लोगों से संपर्क कर केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जरूरी जानकारी हासिल कर रहे, वही भाजपा विस्तारक प्रभार क्षेत्र में जाकर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनजन तक पहुचा रहे है, यह अभियान जिस पर बूथ स्तर में जोर कर रहे वो है- पोलिंग बूथों में संगठनात्मक गतिविधियों को संचालित करना, केंद्र सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं को लेकर हितग्राहियों से चर्चा कर रहे है, पीएम आवास योजना में राज्य सरकार द्वारा डाले जा रहे व्यवधान को लेकर चर्चा किया जा रहा वही राज्यांश न देने के कारण आवास का काम अटकने की बात भी लोगो को बता रहे, गरीब कल्याण के तहत मुक्त राशन की जानकारी दी जा रही है राज्य सरकार वायदा पूरा न करने वाली कांग्रेस सरकार की नाकामियों को बूथों में जमकर प्रचारित कर रहे, कार्यकर्ता अपने प्रभार वाले पोलिंग बूथ में संगठनात्मक क्षमता का भरपूर प्रदर्शन कर पूरी ताकत झोंक रहे है, इस अभियान में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता के आम जन लगे हुए है,विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव ने बताया कि लोग मोदी जी के कार्यों की तारीफ कर रहे है राज्य में रमन सरकार के कार्यों का भी जिक्र आम लोग कर रहे है, बिना ब्याज के ऋण, तीर्थ यात्रा, स्मार्ट कार्ड से इलाज, बालिकाओं को सायकल, मुक्त किताब और भी योजनाओं के विषय में चर्चा क्षेत्र में कर रहे है, जिससे कार्यकर्ताओं में भरी उत्साह देखने को मिल रहा है बूथ शशक्तिकरण कार्य मे प्रमुख रूप से जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता,मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा,रिंकु सिंह ठाकुर,विनोद ठाकुर,बाबा राजपूत,रघु वैष्णव,भावेश गुप्ता, युगलराजपूत ,हरिचरण धृतलहरे, दिनेश डहरिया , रामरतन राजपूत,जगदीश वर्मा,सुकदेव वर्मा,अशोक निर्मलकर,नईम खान,राजेन्द्र साहू,गोपाल डनसेना,मनीष यादव आदि कार्यकर्ता कार्य मे लगा हुए है 


जवाहर उत्कर्ष परीक्षा मुंगेली में प्राथमिक शाला गोइन्द्रा के दो बच्चों का चयन

जवाहर उत्कर्ष परीक्षा मुंगेली में प्राथमिक शाला गोइन्द्रा के दो बच्चों का चयन

पथरिया- जवाहर उत्कर्ष परीक्षा मुंगेली 2023-24 प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को आयोजित किया गया था। जिसमें दावा-आपत्ति के बाद शासकीय प्राथमिक शाला गोइन्द्रा,संकुल केन्द्र गोइंद्रा, विकास खंड पथरिया,जिला मुंगेली से धनराज बंजारे पिता सुभाष बंजारे ने 91 अंक के साथ पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया । साथ ही कु.मेघा बंजारे पिता खेमन दास बंजारे पूरे जिले में 90.5 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, परिवार, शिक्षक, विद्यालय,गांव ,पूरे विकासखंड एवं पूरे जिले का नाम रोशन किया। इस सफलता पर संस्था के प्रधान पाठक श
जितेंद्र गेंदले ने दोनों बच्चों एवं उनके माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित किए साथ में उनके पेरेंट्स एवं चयनित बच्चों ने स्कूल के टीचर्स श्रीमती विनीता गेंदले,सुखराम मरकाम एवं बच्चों के बीच केक काटकर खुशी प्रकट किए और सभी बच्चों को चॉकलेट बांटे साथ में सभी गुरुजनों को मिठाई गिफ़्ट किए। 


ग्राम रोहराकला में मनाया गया भक्त माता कर्मा की जयंती!

ग्राम रोहराकला में मनाया गया भक्त माता कर्मा की जयंती!

पथरिया- शनिवार को ग्राम पंचायत रोहराकला में तेली समाज की आराध्य भक्त माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई, इस मौके पर भक्त माता कर्मा के तैलिक छायाचित्र की पूजा अर्चना किया गया साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया, इस अवसर पर ग्राम पंचायत रोहराकला के सरपंच राजेन्द्र साहू ने कहा कि हमारे समाज की आराध्य माता कर्मा की जयंती पर हम सभी संकल्प ले कि आने वाले समय में समाज को आगे ले जाने हेतु हम प्रतिबंध रहेंगे, एवं उनका सदैव स्मरण करेंगे, इस मौके पर साहू समाज ग्राम परिक्षेत्र अध्यक्ष झुमुक साहू, ग्रामीण अध्यक्ष सीताराम साहू, उपाध्यक्ष परसु साहू, कोषाध्यक्ष चोलाराम साहू, सचिव दिनेश साहू, एवम समाज के सदस्य लुरेंद्र साहू, महेश साहू, भगबली साहू, गोकुल साहू, शत्रुहन साहू, बल्ला साहू, झामन साहू, सुरेंद्र साहू, घसिया साहू, रामाधार साहू, रविन्द्र साहू, दीनदयाल साहू, गोपी साहू, सलिन्द साहू, निहारु साहू, महेश साहू, मेघी साहू, दादू साहू, रोहित साहू, मालिक साहू, सोम प्रसाद साहू, परदेशी साहू, तिज्जु साहू, एवम समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे!! 


आकाशीय बिजली ने ली एक व्यक्ति की जान , गाँव मे मातम का माहौल

आकाशीय बिजली ने ली एक व्यक्ति की जान , गाँव मे मातम का माहौल

पथरिया - (रवि निर्मलकर )
पथरिया विकासखंड के ग्राम सकेरी में शनिवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । सुबह से ही बदले मौसम के मिजाज की वजह से किसान समेत क्षेत्र के लोगो मे निराशा छाई हुई थी , दोपहर में क्षेत्र में ऐसे घटना को सुन कर लोगो के बीच कौतूहल देखने को मिला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सकेरी का किसान नंदकुमार वर्मा शनिवार को अपनी पत्नी के साथ सुबह लगभग 7 बजे अपने खेत में कृषि कार्य करने गया हुआ था । जहाँ कुछ देर बाद बारिश होने के कारण किसान दंपत्ति वापस घर लौटने लगे। तभी गॉंव के ही हिमेश नामक व्यक्ति के खेत के पास पहुचे ही थे कि अचानक ज़ोरदार आवाज़ के साथ आकाशीय बिजली नीचे गिरी। जिसकी चपेट में आने से किसान नंदकुमार की मौके पर ही मौत हो गई ।60 वर्षीय किसान को ग्राम के सरपंच के गाड़ी में पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहाँ जांच करने के बाद डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोसित किया । पुलिस द्वारा व्यक्ति का पीएम कराने के बाद शव को उनके परिजन को सौप दिया गया । 


*कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की बैठक की गई आयोजित, 95.75करोड़ की वार्षिक कार्ययोजन का अनुमोदन**

बिलासपुर। जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) के अंतर्गत जिले में वर्ष 2023 - 24 में 95. 75 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए जायेंगे। कलेक्टर सौरभकुमार की अध्यक्षता में आयोजित डीएमएफ के शासी निकाय की बैठक में आज उक्त राशि के 239 कार्य प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात सहित अन्य अवसरों पर जिले के विकास के लिए की गई घोषणाएं भी शामिल की गई हैं। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक धरमलाल कौशिक, डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, शैलेश पांडे, रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, महापौर रामशरण यादव सहित सांसद प्रतिनिधि एवम् जिला स्तरीय अधिकारी शामिल थे। शासी परिषद की आज की अहम बैठक में नगोई एवं गनियारी में गारमेंट्स सिलाई फैक्ट्री की स्थापना के लिए लगभग साढ़े 10 करोड़ राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट मुलाकात अभियान में महिलाओं की मांग पर इसकी घोषणा की थी। बिहान की महिला स्व सहायता समूह इसका संचालन करेंगी। दंतेवाड़ा की सफल डेनेक्स ब्रांड की तर्ज पर इनका कारोबार चलेगा। इसके अलावा बैठक में मुंगेली रोड पर कलेक्टोरेट और जिला न्यायालय के बीच फूट ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जायेगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर को इस काम के लिए 78 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। इसके निर्माण से लोग सुरक्षित तरीके से कोर्ट और कलेक्टोरेट आ जा सकेंगे। दुर्घटना की आशंका नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप तोरवा छठघाट में टेलरिंग शेड निर्माण के लिए 3 करोड़ 32 लाख दिए गए हैं। बिलासपुर शहर में अंग्रेजी माध्यम की स्वामी आत्मानंद कॉलेज के लिए 5 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। शहर के मध्य पुराने हाईकोर्ट भवन में इसका निर्माण किया जायेगा। बैठक में जिले की सभी विकासखंडों व विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की सुझाव व आम जनता की मांग के अनुरूप प्रस्तावों की स्वीकृति दी गई है। शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कामों को प्राथमिकता दी गई है। बैठक के पूर्व शासी परिषद के सचिव और जिला पंचायत सीईओ आर ए कुरुवंशी ने सदस्यों का स्वागत और डीएमएफ प्रभारी संयुक्त कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ ने अंत में आभार व्यक्त किया।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*कॉलेज की छत में चढ़कर युवक अपने दोस्तों के साथ बना रहा था रील्स,गिरने से मौके पर ही मौत, जांच में जुटी पुलिस*

बिलासपुर। युवक सोशल मीडिया में बना रहा था वीडियो हुआ कुछ ऐसा की उसकी जान चली गई जानकारी के मुताबिक पुरा मामला बिलासपुर का है जहा एक स्टूडेंट को मोबाइल में अपने दोस्तों से इंस्टाग्राम में रील्स बनाना इतना भारी पड़ गया की उसे अपनी जान गंवानी पड़ी गई।बताया जा रहा है कि वह दोस्तों के साथ सेल्फी और रील बनाने के चक्कर में छत में चढ़ा था तभी वह छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के सांइस कॉलेज का है जंहा जांजगीर चांपा जिले के सरखों निवासी आशुतोष साव पिता रविशंकर साव सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज में बीएससी 4th सेमेस्टर का छात्र था और अशोक नगर में किराए पर रूम लेकर पढ़ाई करता था।जानकारी के मुताबिक आशुतोष शुक्रवार को दोस्तों के साथ कॉलेज गया था कॉलेज में क्लास करने के बाद छात्र आशुतोष साव और उसके दोस्त छत में चढ़कर रील बनाने लगे,इस दौरान आशुतोष उछलने की कोशिश कर रहा था तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया,जिस जगह से वह नीचे गिरा उस छत की ऊंचाई लगभग 15 फीट बताई जा रही है,लेकिनअचानक गिरने से वह संभल नहीं पाया और उसके सिर में चोंट लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इस हादसे के पहले छात्र ने एक वीडियो भी बनाया था और वीडियो बनाने के कारण यह हादसा हो गया,घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,पुलिस ने छात्रों से बातचीत करने के बाद मृतक छात्र के परिजन को इस घटना की जानकारी दी खबर मिलते ही मृतक युवक के परिजन बिलासपुर पहुंच गए,फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


डाकाचाका स्कूल में किया गया माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

डाकाचाका स्कूल में किया गया माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

पथरिया -( रवि निर्मलकर )
जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली श्रीमती सविता राजपूत और विकास खंड शिक्षा अधिकारी पथरिया पी एस बेदी के दिशानिर्देश पर प्राथमिक शाला डाकाचाका में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु माता उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक परदेशी राम यादव ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने,संस्कार युक्त करने,विद्यालय से माताओं को जोड़ने, बच्चों व विद्यालय का सेतु का कार्य करने में माताओं का उन्मुखीकरण बहुत जरूरी है।अभी परीक्षाओं का दौर है जिसमें बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य माताएं करती है।साथ ही इसे कार्यक्रमों से माताओं को विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर अपना विद्यालय की भाव जागने का कार्य इस आयोजन से किया जाता है। ग्राम की विभिन्न माताएं जो इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई थी उनका कहना है कि वे इस प्रकार के कार्यक्रम से बहुत खुश है क्योंकि दूसरी बार ऐसे आयोजन किया गया। हमारा सहयोग हमेशा रहेगा। हमेशा की तरह ऊर्जा से युक्त इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मीन अंचल के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक नरेंद्र बंजारे व रिपल कांत पटेल ने शानदार कार्य किया। आभार प्रदर्शन शिक्षिका श्रीमती विजय शर्मा के द्वारा किया गया। 


सहायक शिक्षिका श्रीमती जलेश्वरी गेंदले द्वारा लिखित काव्य संग्रह "चेतना के बीज" का लखनऊ में हुआ विमोचन

सहायक शिक्षिका श्रीमती जलेश्वरी गेंदले द्वारा लिखित काव्य संग्रह "चेतना के बीज" का लखनऊ में हुआ विमोचन

पथरिया - (रवि निर्मलकर )
बोधिसत्व बाबा साहेब टुडे मासिक पत्रिका के बैनर तले आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मान समारोह में सहायक शिक्षिका श्रीमती जलेश्वरी गेंदले द्वारा लिखित काव्य संग्रह "चेतना के बीज" का विमोचन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति खेमकरन जी एवं डॉ मंजू लाल जी (लंदन) तथा प्रोफेसर श्यौराज सिंह बेचैन (विभागाध्यक्ष हिंदी, विश्वविद्यालय दिल्ली) साथ मंचासीन कई अतिथियों एवं वरिष्ठ साहित्यकारों के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम के संयोजक व आयोजन सामान्य ज्ञान प्रकाश जखमी जी एवं संचालन श्री वी आर अंबेडकर व संगीता गौतम ने किया उक्त विमोचन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से 16 सदस्य गए हुए थे जिनको सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में जिन लोगों को सम्मानित किया गया और उसमें श्री बी.पी. टोडर (व्याख्याता )सतीश रात्रे (शिक्षक) श्रीमती जलेश्वरी गेंदले (सहायक शिक्षक )श्री नरेंद्र बंजारे सहायक शिक्षक श्री चुन्नीलाल सिन्हा सहायक शिक्षक श्री नरेंद्र गेंदले (छात्र एलएलबी )श्री दिनेश्वर गेंदले सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओंकार पात्रे सहायक शिक्षक हैं उक्त कार्यक्रम में श्री उत्तम बंजारे ,श्रीमती धरमनी बंजारे, कुमारी अवंतिका बंजारे ,अतुल बंजारे ,श्रीमती उर्मिला टोडर, आयुष गेंदले आशुतोष गेंदले आदि लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। 


*पत्रकार सुरक्षा कानून के विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन किए जाने पर बिलासपुर प्रेस क्लब ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार*

बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किये जाने पर बिलासपुर प्रेस क्लब सचिव इरशाद अली ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता का परिचय दिया और मीडिया कर्मियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही मीडिया कर्मियों को सुरक्षा कवच मिलेगा। उन्होंने इस मामले में रुचि लेकर कमेटी बनाई। सुरक्षा विधेयक का मसौदा तैयार कराया और अब कैबिनेट की बैठक में प्राथमिकता के साथ उसका अनुमोदन कर आश्वस्त कर दिया है कि बहुत जल्द यह विधेयक लाकर पारित किया जायेगा। अब सारी औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने को है। उम्मीद है कि यह विधेयक यथाशीघ्र कानून के स्वरूप में सामने होगा और छत्तीसगढ़ के मीडिया कर्मियों की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण होगी।

बिलासपुर प्रेस क्लब सचिव इरशाद अली ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकार कल्याण की हर मांग पर संवेदनशील हैं और उन्होंने अधिमान्यता का दायरा बढ़ाने के साथ ही, नियमों में सरलता लाकर मीडिया कर्मियों के प्रति सहृदयता दिखाई है। उन्होंने पत्रकार सम्मान निधि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह की। अब पत्रकार सुरक्षा कानून आ रहा है। इससे मीडिया कर्मियों का उत्पीड़न रुकेगा और वे अधिक उत्साह के साथ जनहित में अपना कर्तव्य निभा सकेंगे।

बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव प्रेस क्लब इरशाद अली ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुरक्षा कानून के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बिलासपुर के पत्रकारों के आवास हेतु रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराने की पुरानी मांग का पुनःअनुरोध करते हुए भरोसा व्यक्त किया है की मुख्यमंत्री जी इसी सत्र में पत्रकार आवास हेतु भूखंड प्रदान करने की घोषणा कर उस पर अविलम्ब क्रियान्वयन के निर्देश देंगे। 


*राम और रामायण हमारे जीवन का सार और आधार है-संतोष कौशिक।*

ग्राम सकर्रा और भीमपुरी में अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन।

बिलासपुर।- तखतपुर विधानसभा के ग्राम सकर्रा और भीमपुरी में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता एवं क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष कौशिक शामिल हुए।
उन्होंने उपस्थित श्रद्घालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम और रामायण हमारे जीवन का सार और आधार है। रामायण हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देता है, अंधरे से प्रकाश की तरफ ले जाता है, हमें बुराई से अच्छाई की तरफ ले जाने की प्रेरणा देता है। रामायण हमारे जीवन में धर्म और संस्कृति के आधार पर हमें विचारवान होने की प्रेरणा देता है। रामायण में भगवान राम का पूरा जीवन चरित्र सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणादायी है। छत्तीसगढ़ की भूमि धर्म प्रधान भूमि है इतिहास में यह अंकित है कि माता कौशिल्या यहां की है। यह भूमि संतो, मनिषियों, महात्माओं एवं ऋषियों की भूमि है। गांव-गांव में बड़ी संख्या में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। इसके पूर्व ग्राम सकर्रा और भीमपुरी में नवधा स्थल पहुंचने पर विधायक नारायण चंदेल का आयोजन समिति के सदस्यों ने श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। श्री कौशिक ने सर्वप्रथम विधिवत रूप से श्रीफल चढ़ाकर भगवान की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। 


*भाजपा द्वारा बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत विधानसभा के अल्पकालीन विस्तारको की कार्यशाला की गई आयोजित*

बिलासपुर। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना अनुसार बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत् आज विधानसभा बिलासपुर के अल्पकालीन विस्तारकों का कार्यशाला गुजराती समाज भवन टिकरापारा बिलासपुर में आयोजित की गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत् 15 मार्च को रायपुर में विधानसभा के घेराव के सफल आयोजन हेतु कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बिलासपुर में अपना विधायक बनायेंगे इस संकल्प को लेकर बूथ सशक्तिकरण के तहत् 17 मार्च से 27 मार्च तक अल्पकालीन विस्तारकों को बूथ में जाना है और कार्य का विभाजन कर संगठन द्वारा तय किये गये डॉटा का संकलन करना है, 24 बिन्दु को प्राथमिक्ता के साथ पूरा करना है। आगामी चुनाव की तैयारी के अनुसार मानसिकता तय कर सभी कार्यकर्ताओं को काम करना है। बूथ अध्यक्ष अपने बूथ को सशक्त करने हेतु विस्तारक को सम्पूर्ण सहयोग प्रदान कर योजना के अनुसार कार्य करेंगे। सोशल मीडिया में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को सक्रिय रहना है और अधिक से अधिक प्रसार-प्रसार करना है।अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस आज एक उदाहरण नहीं दे सकती कि उन्होंने एक भी कार्य प्रारंभ किया हो, जो भी कार्य चल रहे वह भाजपा शासनकाल के कार्य चल रहे है, भाजपा शासनकाल के जितने भी विकास कार्य अधूरे है उसे लेकर आगामी दिनों में धरना आंदोलन किया जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान अपने आप मे आगामी चुनावों के नजरिए से वर्तमान अराजक कांग्रेस सरकार के खिलाफ धर्म युद्ध की नींव रखने जैसा महत्वपूर्ण है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान में अपना सम्पूर्ण देगा हम हर बूथ तक पहुँचेंगे और संगठन द्वारा दिए गए प्रत्येक निर्देश को अक्षर सह पूर्ण करना है। हमने बूथ स्तर पर मजबूती के साथ मिलकर कार्य किया है जिसके परिणाम सुखद रहे हैं देश मे आज केंद्र की मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार मजबूत बूथ के परिणाम स्वरूप है।
बिलासपुर विधानसभा के प्रभारी गिरीश शुक्ला ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के दायित्व का सफलता से निर्वाहन करना है अल्पकालीन विस्तारक बूथों तक जाएंगे अपने बूथ को मजबूत बनाएंगे और पार्टी हित में सकारात्मक परिणाम लाने में अहम भूमिका निभाएंगे, 10 दिनों में बूथ सशक्तिकरण का पूर्ण फॉर्मेट भरकर मंडल में जमा करना है।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूजा विधानी, मनीष अग्रवाल, प्रबीरसेन गुप्ता, विनोद सोनी, राजेश मिश्रा, विजय सिंह, अजीत सिंह भोगल, जुगल अग्रवाल, अरविंद बोलर, निर्मल कुमार जीवनानी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, संदीप दास, डीके साहू, प्रवीण तिवारी, नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, बी.वल्लभ राव, शेखर पाल, अमित चतुर्वेदी, लक्ष्मीनारायण कश्यप, श्रीकांत सहारे, कमल कौशिक, प्रकाश यादव, हरि गुरूंग सहित शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, शक्ति केन्द्र के विस्तारक, बूथ के प्रभारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*विशेष रोजगार मेला 17 मार्च को, 306पदो पर की जाएगी भर्ती*

बिलासपुर/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 17 मार्च को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 20 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा सेल्स असिस्टेंट, सेल्स मैनेजर, एकांउटेंट, इंश्योरेस एडवाईजर, नर्सिंग, फार्मेसी आदि जैसे 306 विभिन्न पदों पर भरती की कार्यवाही की जाएगी, जिसमें से 206 पद महिलाओं के लिए है। रोजगार मेला में महिलाओं के लिए पृथक से काउंटर की व्यवस्था रहेगी। रोजगार मेेला में बिल्डर, ऑटोमोबाईल, हास्पिटल, इंश्योरेंश, कृषि एवं शैक्षणिक सेक्टरों पर भरती की जाएगी। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आई.टी.आई., नर्सिंग, एम.बी.ए. आदि निर्धारित की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*संजू त्रिपाठी हत्याकांड के शूटरो पर पुलिस ने रखा ईनाम,सूचना बताने वालों को किया जायेगा पुरुस्कार*

बिलासपुर।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना सकरी बिलासपुर में दर्ज अपराध एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी दानिश अंसारी, उम्र 32 वर्ष, बनारस (उ.प्र.), एजाज अंसारी उर्फ एैज अंसारी, उम्र लगभग 35 वर्ष, बनारस (उ.प्र.), विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी उर्फ वासू, उम्र करीब 23 वर्ष, मानिकपुर, चित्रकुट (उ.प्र.), पप्पू दाढ़ी, उम्र 38 वर्ष, बनारस (उ.प्र.), ताबीज अंसारी उर्फ इरफान अहमद, उम्र लगभग 28 वर्ष, गाजीपुर (उ.प्र.) की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर 07752-222191, मो.नं. 94791-93002, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*दिव्यांग बच्चों ने हाईकोर्ट, एयरपोर्ट और कानन पेंडारी का किया शैक्षणिक भ्रमण*

बिलासपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा परियेाजना अंतर्गत जिले के 45 दिव्यांग बच्चों ने हाईकोर्ट, चकरभाठा एयरपोर्ट, कानन पेंडारी का बड़े उत्साह के साथ शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सर्वप्रथम बिलासपुर हाईकोर्ट का अवलोकन कराया गया। बच्चों ने न्यायमूर्ति व्यास और न्यायमूर्ति चंदेल जी के कोर्ट में सुनवाई प्रक्रिया का अवलोकन एडिशनल रजिस्टार कुजूर एवं नीरज शर्मा के मार्गदर्शन में किया। बच्चों ने हाईकोर्ट की लाइब्रेरी और आडिटोरियम का भ्रमण भी किया। जहां प्रोटोकॉल अधिकारी श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को जीवन के चुनौतियों का साहस के साथ सामना करने हेतु प्रेरित किया गया। बच्चों को बिलासा दाई केवटिन एयरपोर्ट बिलासपुर का भ्रमण कराया गया। जहां बच्चो को हवाई जहाज, एरोड्रम एवम् अन्य प्रासंगिक विषयों के बारे में वहां के अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। ’इसके अलावा बच्चो को कानन पेंडारी जू का भी भ्रमण कराया गया। जहां बच्चों को विभिन्न प्रकार के जीव जंतुओं और पर्यावरण संरक्षण से अवगत कराया गया। सभी बच्चों को डीएमसी श्रीमती अनुपमा राजवाड़े द्वारा टी शर्ट, केप और स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया तथा उन्हें परीक्षा की तैयारी पूर्ण मनोयोग से करने हेतु प्रेरित किया गया। भ्रमण का नेतृत्व सहायक कार्यक्रम समन्वयक, समावेशी शिक्षा डॉ अखिलेश तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के बीआरपी पूर्णिमा, आराधना, सुदीप, कमलेश, श्याम नारायण और स्पेशल एजुकेटर सुष्मिता, भूपेंद्र, गोविंद, उत्तम, विनीता एवं थेरेपिस्ट मंजुलता और हेल्पर की भूमिका सराहनीय रही।

ब्यूरो रिपोर्ट