*पथरिया,महामाया समिति ने मुख्यमंत्री सहायता कोष खाते में गयारह हज़ार जमा किए*

पथरिया:-नगर के प्राचीन महामाया मंदिर संचालन समिति ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के खाते में ग्यारह हजार नगद राशि जमा कराई है । इसके साथ ही महामाया मंदिर समिति ने कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए महामाया जी की आरती के समय केवल पुजारी ही उपस्थित रहने का निर्णय लिया है बाकी नगर के श्रद्धालुगण अपने अपने घर मे रहकर साउंड स्पीकर के माध्यम आरती।सुनेंगे और घर मे आरती करेंगे । ।महामाया मंदिर समिति ने भी लोगो को घरों में रहकर कोरोना रूपी अमंगल को भगाने के लिए लोगो को जगरुक कर रही है । समिति के अध्यक्ष लल्लू जायसवाल ने बताया कि नगरवासियों की ओर से हम ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में ग्यारह हजार की राशि जमा कराई है जो जरूरतमंदों के काम आएगा हम सभी समिति के सदस्य पूरे देश को कोरोना से मुक्त कराने माँ महामाया से प्रार्थना कर रहे है । इस अवसर पर समिति के संरक्षक जसपाल सिंहछाबडा प्रमोद गुप्ता शंकर लाल सोनी डाक्टर ब्यास नारायण द्विवेदी मनोज पांडेय समिति के अध्यक्ष लल्लू राम जायसवाल उपाध्यक्ष बेचूराम साहू, गया राम डडसेना, गेंद राम श्रीवास, कोषाध्यक्ष बराती राम साहू, सचिव बलराम जानू सहसचिव रमेश साहू उपस्थित रहे

जनप्रतिनिधियों ने भी अपना मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कोरोना वायरस के चलते रोजी रोटी की संकट से जूझने वालो के सहयोग के लिए अपना एक एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए सक्षम अधिकारियों को पत्र लिखकर सहमति दी है । इनमे नगर पंचायत के पार्षद दीपक साहू और श्रीमती माहेश्वरी बघेल ने सीएमओ रमेश पाण्डेय को पत्र लिखकर इस माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने को कहा है इसी तरह जनपद क्षेत्र बावली की जनपद सदस्य दीपिका कौशिक और गोइंद्रा क्षेत्र के जनपद सदस्य सत्या लहरे ने भी अपना मानदेय दान करने की सूचना सीईओ कुमार सिंह को दी है । 

ब्यूरो रिपोर्ट


*मुंगेली:क्षेत्र के 96 पंचायतों में बाहर से आए 534 ग्रामीणों पर विशेष निगरानी,डरे नही घर पर रहे-कुमार सिंह*

पथरिया:-ग्रामीण क्षेत्रो में बाहर से आये ग्रामीणों से कोरोना का डर नगर वासियो के साथ साथ उन गांवों में भी व्यपत है जहाँ ये आये हुए है भले ही जरूरी चीजों के लिए गावों से नगर आने वालो की संख्या कम ही है पर इससे नगर वासियो में डर व्याप्त है। वही कोरोना के खतरे से निपटने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है नगरीय क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी जागरूकता और विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है इसकी जानकारी देते हए पथरिया जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य प्रदेश से आये ग्रामीणों को चिन्हांकित किया जा रहा जिससे उन्हें विशेष निगरानी में रखा जा सके और उचित चिकित्सा लाभ दिलाई जा सके 22 मार्च तक क्षेत्र के 86 ग्राम पंचायतों में बाहर से 534 ग्रमीण महिला पुरुष वापस आये है जिन्हें सूचीबद्ध किया गया है क्षेत्र के 10 पंचायतो में कोई भी बाहरी नही आया है । इसमें पुणे से सबसे ज्यादा ग्रामीण वापस आये है , सभी बाहर से आने वालों को घरों में नजरबंद रखा गया है और कोई समस्या होने पर उपस्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराने की बात कही गयी है । स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उन पर निगरानी बनाये रखे हुए है । ज्ञात हो पुणे एवं महारष्ट्र में कोरोना का कहर ज्यादा है और वहाँ से ही अधिक संख्या में ग्रामीण वापस आये है जो एक चिंता का विषय भी है जिसे स्वास्थ्य विभाग को गम्भीरता से लेना चाहिए ।
गावों में दल गठित- बाहर से आये ग्रामीण महिला पुरुषों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए ग्राम स्तर पर दल गठित किया गया है जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन रोजगार सहायक और पंचायत सचिव शामिल है यह दल गावों में आने वाले परिवार की सूचना प्रशासन को देकर सूचीबध्द कर रही फिर चिन्हांकित कर उंन्हे घर मे ही आइसोलेट कर रही साथ ही ऐसे ग्रामीणों के घर के आसपास के 25 परिवारों को कोरोना के रोकथाम की जानकारी दे रही है इसकी जानकारी देते हुए सीईओ कुमार सिंह ने बताया कि गांवों में कोरोना के लिए जागरूकता लाने के लिए दीवाल लेखन भी किया जा रहा है साथ ही मुनादी कराकर लोगो को जागरूक कर घरों में ही रखने को कहा जा रहा है जिसका परिणाम भी बहुत अच्छे मिल रहे है ।

बीएमओ गावों का कर रहे विजिट -
गावों में बाहर से आये ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बीएमओ डॉ ए आर बंजारे के नेतृत्व गावों में जाकर बाहर से आये लोगो को घरों में आइसोलेट करने कार्यवाही कर रहे है वही लोगो मे अनावश्यक डर ना फैले इसलिए जगरुक् किया जा रहा है । बीएमओ डॉ बंजारे ने बताया कि गावों में सभी घरों में रहे तो कोरोना वायरस का खतरा खत्म हो जाएगा यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*पथरिया,सीएमओ ने रोजमर्रा की चीज़ों के लिए बनाई व्यवस्था,पार्षद दीपक साहू ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया अपना मानदेय*

पथरिया - चीन के वुहान शहर से जन्मे खतरनाक वायरस ने पूरे विश्व को परेशान कर रखा है । भारत देश के विभिन्न राज्यो में भी इस कोरोना वायरस का असर तेजी से फैल रहा है । जिससे निपटने के लिए केंद्र शासन राज्य शासन के साथ साथ स्थानीय प्रशासन भी अपनी जी तोड़ मेहनत में लगा हुआ है । जिसके अंतर्गत जनता कर्फ्यू के बाद अब 21 दिनों के तालाबन्दी को भी अहम माना जा रहा है

 नगर पंचायत पथरिया में पूर्ण लॉकडाउन का पहला दिन पूरी तरह सफल रहा है । मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के निर्देशन में रोजमर्रा की दुकान को छोड़ कर सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद पड़े हुए है । पथरिया का नगरीय प्रशासन भी लगातार नागरिको को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने और उससे बचाव के लिए अनेको सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित कर रहा है। पथरिया सीएमओ रमेश पाण्डेय द्वारा लगातार नगर के विभिन्न वार्डो का दौरा करते हुए नागरिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है । इसी क्रम में बुधवार के दिन सीएमओ रमेश पाण्डेय सब्जी बाजार में जा कर लोगो को जागरूक और संक्रमण से बचने के लिए सब्जी लेते समय निर्धारित दूरी बनाए रखने के लिए चिन्ह बनाते नज़र आये । उन्होंने सब्जी और फल के व्यपारियो को समझाया कि जब कोई व्यक्ति उनके दुकानों में सामान लेने आये तो उनसे दूरी बना कर रखे और साथ ही ग्राहकों को भी एक दूसरे से दूरी बना कर खड़े रहने के लिए कहे। किराना एवं जनरल स्टोर के संचालकों को भी हिदायत देते हुए अपील की गई कि इस कठिन स्थिति में अपने अधिक मुनाफे के उद्देश्य से लोगो को अधिक दामो पर सामान ना बेचे । सीएमओ रमेश पाण्डेय ने बताया कि नगर के विभिन्न वार्डो में सफाई व्यवस्था के साथ ही समय समय कर ब्लीचिंग पावडर और चुने का भी छिड़काव करवाया जा रहा है । 


युवा पार्षद ने की पहल,मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया मानदेय - 

              नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 11 के युवा पार्षद दीपक साहू ने जनहित में पहल करते हुए अपने एक महीने का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए पथरिया सीएमओ को पत्र जारी किया है।  जारी पत्र में उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे समूचे विश्व के साथ साथ हमारा भारत देश और हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश भी कोरोना वायरस को लेकर गंभीर समस्या से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में सामाजिक जागरूकता के साथ साथ हर स्तर पर योगदान देने की ज़रूरत है । पार्षद दीपक साहू ने कहा कि कोरोना की रोकथाम और राज्य के नागरिको की खुशहाली के लिए हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार क्रांतिकारी फैसले ले रहे है । जिसमे हमे भी उनका साथ देना चाहिए और हरसंभव मदद करते हुए इस वैश्विक बीमारी से लड़ना चाहिए । युवा पार्षद ने अपने साथी पार्षदों से भी इस पहल में योगदान देने की अपील की है ।


किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए सीधे मुझे फ़ोन करे - डॉ ए आर बंजारे

पथरिया - 

          एक ओर जहां इस भयावह वायरस से सभी लोग डरे हुए है वही स्वास्थ्य विभाग का अमला निडर होकर नागरीकों को अपनी सेवाएं दे रहा है । खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ ए आर बंजारे के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्रों में लोगो को जागरूक करने के साथ साथ उनका नियमित उपचार भी किया जा रहा है। पथरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सर्दी खांसी एवं बुखार, फ्लू इत्यादि के मरीजो के लिए पृथक से ओपीडी की व्यवस्था की गई है। साथ ही आने वाले अन्य मरीजो का भी विशेष ध्यान देते हुए उन्हें कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देते हुए अपने आसपास के लोगो को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ बंजारे ने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए आपातकाल अथवा कोरोना वायरस से संक्रमित अथवा संबंधित किसी भी प्रकार के सुझाव या जानकारी के लिए सीधे संपर्क करने के लिए कहा है। क्षेत्र के नागरिक 9425564369 पर डायल करके सीधे खण्ड चिकित्सा अधिकारी से बात कर सकेंगे। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*दस कर्मचारी संगठनों का ब्लाक स्तरीय संयुक्त मोर्चा गठित,मोहन अध्य्क्ष गुनाराम संयोजक नियुक्त*

पथरिया:-विकास खंड के अंतर्गत विभिन्न विभागों के सक्रीय कर्मचारियों के दस संगठनों ने मिलकर एक मोर्चा के गठन किया है जो सभी विभागों के कर्मचारियों से सम्बंधित अलग अलग समस्याओं के लिए एक साथ लड़ेगा । मोर्चा के गठन के लिए गुरुवार को नगर के बीआरसी भवन में एक सीमित बैठक रखा गया जिसमें विकास खंड स्तरीय मोर्चा के गठन सम्पन्न हुआ इसी बैठक में मोहन लहरी को मोर्चा का अध्यक्ष गुना राम निर्मलकर को सयोजक बलदाऊ प्रसाद कौशिक को सचिव  लक्ष्मीकांत पाठक को  कोशाध्यक्ष नियुक्त किया गया वही मोर्चा के सरंक्षक के रूप जाहिर कुरैशी भगवती प्रसाद मिश्रा रामाधार कर्माकर के साथ मोर्चा में शामिल सभी संगठन अध्यक्ष मोर्चा के मार्गदर्शन करेंगे । बैठक में  दस संगठनों के ब्लाक अध्यक्ष ही शामिल हुए । कोरोना वायरस के कारण पूर्व निर्धारीत इस बैठक में केवल अध्यक्षो को बुलाया गया जिससे भीड़ ना हो वही इस माह के अंत मे आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह और संगठन की बैठकें रद्द करने की सूचना दी गयी । अध्यक्ष मोहन लहरी ने कहा कि सभी संगठन के अध्यक्ष एक साथ आकर कर्मचारियों के हित मे लड़ने से   कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा अवश्य होगी । इसके साथ ही सभी ब्लाक अध्यक्षो ने अपनी कार्यकरणी विस्तार महिला मोर्चा के निर्माण के साथ कर्मचारियों की हित मे काम करने का सुझाव दिया गया ।

 मोर्चा में शामिल संगठन - 

विकास खंड स्तरीय सयुक्त कर्मचारी मोर्चा में तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ , छ ग राजस्व पटवारी संघ , लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ , स्वास्थ्य कर्मचारी संघ , शालेय शिक्षक संघ व्यख्याता संघ ,गर्वमेंट एम्पलायीज वेलफ़ेयर असोसिएसन , ओल्ड पेंसन संघ, मैदानी स्वास्थ्यकर्मी संघ शामिल  है । मोर्चा सयोजक गुना राम निर्मलकर ने कहा कि भविष्य में मोर्चा का  विस्तार किया जाएगा इसमें सभी विभागों के कर्मचारी संगठनों को जोड़ेंगे साथ ही  महिला कर्मचारी संगठनो को भी शामिल करके उनकी लड़ाई में सहयोग प्रदान करेंगे । उन्होंने  मोर्चा में सभी कर्मचारी संगठनों का स्वागत है की बात करते हुए सभी कर्मचारी संगठनों को मोर्चा में  आमंत्रित किया । बैठक में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री उत्तम सिंह सोलंकी  कर्मचारी वेलफेयर फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री महेंद्र खरे व ओल्ड पेंशन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष  संजय साहू तथा अजाक्स के ब्लॉक अध्यक्ष विशु भास्कर भगत साहू  बलजीत सिंह कांत,रोहित मोहले,भगत साहू,लखेश्वर पाठक,जगदीश टंडन,मेवा ध्रुव,अमृत खूंटे,अमर दास कुर्रे  आदि पदाधिकारी  उपस्थित रहे । 

ब्यूरो रिपोर्ट


*बाईक सवार दो लोग ट्रक से टकराए,एक कि घटना स्थल पर मौत दूसरा घायल*

बाइक सवार दो लोग ट्रक से टकराए , एक कि मौत दूसरा सिम्स रिफर
पथरिया:-शनिवार के दिन नगर के समीप ग्राम जरेली पेंड्री मोड़ के पास हृदय विदारक दुर्घटना में मौके पर ही बाइक सवार में से एक व्यक्ति की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चंदली के निवासी लीलाराम विश्वकर्मा पिता फूलसिंह विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष और रंजीत राजपूत पिता अरुण राजपूत उम्र 18 वर्ष अपने दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 28 एच 7159 में सवार होकर पथरिया से अपने गाँव चंदली की ओर जा रहे थे । तभी ग्राम जरेली मोड़ के पास सामने से आती हुई ट्रक क्रमांक सीजी 08 ए एच 2283 से भिड़ंत हो गई । जहाँ मौके पर ही लीलाराम ने अपनी जान गवा दी । वही साथी बाइक सवार रंजीत राजपूत को गहरी चोटें आई । जिसे इलाज के लिए 108 के माध्यम से पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया लाया गया। जहाँ उसकी हालत ज्यादा गंभीर पाए जाने पर उसे तत्काल सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया। वही मृतक का शव पोस्टमार्टम के पश्चात उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। 

ब्यूरो रिपोर्टर


*मुंगेली जिले के पुलिसअधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए है देखिए लिस्ट*

मुंगेली:-पुलिस अधीक्षक सीपी टंडन ने जिले के 18 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए है। इसमें 4 उपनिरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक, 4 प्रधान आरक्षक और 4 आरक्षक के नाम शामिल है। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*मुंगेली,सांसद आदर्श ग्राम हथनिकला सहित 25 पंचायतों में उपसरपंच निर्विरोध*

पथरिया :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाला उपसरपंच चुवाव सोमवार को सम्पन्न हो गया यह पंचायत स्तर पर होने वाला अंतिम चुनाव प्रक्रिया था । क्षेत्र 96 पंचायतो में सम्प्पन हुए उपसरपंच चुनाव में 25 पंचायतो ने अपने यहां उपसरपंच निर्विरोध चुन लिया वही बाकी के पंचायतो में काफी गहमागहमी और कसमकस रहा और अनेकों जगह हार जीत का फासला महज एक वोट का ही रहा इसमें ग्राम पंचायत पथरगढ़ी भी शामिल है जहाँ पर हार जीत केवल एक वोट से हुआ इसी तरह नगर के ही समीप स्थित ग्राम बैजना में दोनों उम्मीदवारों को बराबर वोट मिला और फैसला लाट सिस्टम से हुआ । सोमवार को उपसरपंच चुनाव के कारण गावों में रविवार रात से ही राजनीतिक पारा हाई रहा सुबह तक पंचो को अपने अपने पक्ष में करने के लिए उम्मीदवार जुगत लगाते रहे कई जगह तो पथरिया नगर के नेताओं ने भी कैम्पेनिंग किया । गाँव वालों ने भी चुनाव में जमकर रुचि दिखाया से सभी ग्रामपंचायतों के कार्यालय सामने सैकड़ो की भीड़ खड़ी रही जो अपने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में नारे बाजी करते रहे । पर क्षेत्र के किसी भी जगह से किसी प्रकार की झड़प या फसाद की खबर नही आई , चुनाव पुर्णतः शांतिपूर्ण रहा ।

ये हुए निर्विरोध -
क्षेत्र के जिन पंचायतो में निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए उनमें संसद आदर्श ग्राम हथनिकला प्रमुख है यहां बिसउहा निर्मलकर ग्राम पंचायत ढोठमा में खुशबू साहू मुंडादेवरी में हेमलाल आर्मो बरदुली में दुकलहींन निषाद उमरिया में निरंजन नवरंग घुठिया में रामभजन यादव दौना में प्रेमकुवर ध्रुव बदरा ब में अमोला बाई राजपूत तोरला में नवलदास पड़ियाइंन में ईश्वर साहू खपरी में राधा बाई निषाद सेंदरी में सरस्वती बाई जोता में प्रेम प्रकाश छिंदभोग में दीनदयाल राजपूत करही में शकुंतला साहू मर्राकोना में रामचरण निषाद सोनपुरी में धनऊ राम सांवा में धर्मेंद्र यादव सकेरी में सीता मानिकपुरी मोतिनपुर में अरुण डहरिया परसिया में भूरी बाई सावतपुर में ललिता मरकाम परसदा में दिनेश राजपूत पकरिया में प्रहलाद साहू जरेली में दिलीप सिंगरौल उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है । 

ब्यूरो रिपोर्ट


*जनपद पंचायत पथरिया में भाजपा की ज्योति रिंकू सिंह अध्य्क्ष जगदीश वर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित*

पथरिया- क्षेत्र में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जनपद अध्यक्ष के पद पर कब्जा जमा लिया है साथ ही इस वर्ष जनपद उपाध्यक्ष का पद भी भाजपा को ही मिला है । कुछ महीने पहले सम्पन्न हुए नगर पंचायत चुनाव में पथरिया सरगांव दोनों ही नगर पंचायत में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी को ग्रामीण मतदाताओं ने एक संजीवनी दी है । ज्ञात हो क्षेत्र के 25 जनपद सदस्यों के चुनाव में 16 सदस्य भाजपा पृष्टभूमि से चुन कर आये थे इसी तरह 6 कांग्रेस और तीन निर्दलीय सदस्य चुनाव जीते थे । तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष भाजपा का ही होगा लेकिन तोड़ फोड़ से बचाने के लिए सभी सदस्यों को मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा के नेतृत्व में अज्ञातवास में भेज दिया गया था जो गुरुवार को मतदान करने एक साथ पहुचे । गुरुवार को सम्पन्न हुए जनपद अध्यक्ष के मतदान में भाजपा के ज्योति रिंकू सिंह कांग्रेस से रूखमणी साहू और निर्दलीय मनीषा सन्नी भार्गव ने नामंकन दाखिल किया था जिसमे 19 वोट लेकर ज्योति सिंह जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुईं वही मनीषा भार्गव को 5 वोट मिले । अध्यक्ष के चुनाव में हार के बाद उपाध्यक्ष के लिए किसी गैर भाजपा सदस्यों ने नामंकन दर्ज नही किया और भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष जगदीश वर्मा निर्विरोध जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हो गए । दोनों पदों पर विजय मिलने से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। जनपद प्रांगण में सैकड़ो के तादाद में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने जमकर नारे बाजी की । विजय के बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ नगर भ्रमण करते हए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । बाजे गाजे के साथ रैली के शक्ल में आभार रैली निकाली गई ।

गृहणी से जनपद अध्यक्ष बानी ज्योति सिंह-
नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष ज्योति सिंह भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष और पथरगढ़ी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सिंह की पत्नी है जिसने अपना पहला चुनाव जनपद सदस्य लड़ते हुए अपने प्रतिद्वंदी को लगभग चार तीन से अधिक वोटों से हराया और प्रथम चुनाव लड़कर जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई है विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुवेट ज्योति सिंह एक गृहणी से सीधे अध्यक्ष बानी है लेकिन उनके पति रिंकू सिंह लगातार दो बार सरपंच रहते हए क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे है उनसे ही ज्योति सिंह ने राजनीति सीखा है । जनपद पंचायत अध्यक्ष के पद पर उच्च शिक्षा प्राप्त महिला के निर्वाचित होने से क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा।

पंद्रह साल बाद अध्यक्ष पथरिया क्षेत्र से-
जनपद पंचायत पथरिया में पिछले बीस साल से सरगांव क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य ही अध्यक्ष बनते आ रहे थे इस बार पथरिया क्षेत्र से निर्वाचित ज्योति सिंह को अध्यक्ष बनने के लिए इस क्षेत्र के जनपद सदस्यों ने मन बना लिया था और भाजपा संगठन ने भी सदस्यों की मांग को मानते हुए इस बार पथरिया क्षेत्र के जनपद सदस्यों में से ज्योति रिंकू सिंह को अपना अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया ।
ज्योति रिंकू सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत पथरिया ने जनपद सदस्यों को सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी के मार्गदर्शन में हम सभी क्षेत्र के विकास के लिए अपनी पूरी क्षमता से काम करेंगे और हमारे क्षेत्र को अलग पहचान दिलाने का प्रयाश करूंगी । 

ब्यूरो रिपोर्टर


*जोता के मानस परायण महायज्ञ में पधारेंगे चित्रकोट विन्दावन के संत*

पथरिया - नगर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम जोता में लगातार 13 वे वर्ष श्रीराम चरित मानस परायण महायज्ञ का आयोजन आज से प्रारम्भ होने जा रहा है आज ग्राम में जल यात्रा होगी उसके बाद विधिविधान से अग्नि स्थापना सम्पन्न होगा । यह विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्र में होने वाला सबसे प्रसिद्ध आयोजन है जिसमे क्षेत्रभर के हजारों ग्रामीण महिला पुरुष राम कथा सुनने और अनुष्ठान में शामिल होने आते है इस अनुष्ठान में प्रतिवर्ष चित्रकूट , अयोध्या और वृंदावन के संत शामिल होते है और भक्ति का मार्ग आमजनों को बताते है । आज से प्रारम्भ हो रहा यह धार्मिक आयोजन 19 फरवरी तक चलेगा जिसमे चित्रकूट के जगद्गुरु रामानन्दाचार्य , स्वामी श्री रामाश्वरूपाचार्य अनूप शास्त्री , अयोध्या से पंडित मधुसूदन शास्त्री , वृंदावन धाम से साध्वी सुश्री सत्याचार्य एवं मानस कोकिला साध्वी प्रेमलता मिश्र जैसे प्रशिद्ध संत उपस्थित होकर धार्मिक ज्ञान प्रदान करेंगे । इस धार्मिक आयोजन के लिए ग्राम में यज्ञ स्थल को रंगरोगन कर सजाया गया जो विशेष आकर्षन का केंद्र बना हुआ है इसके साथ ही पूरा गांव सजकर तैयार है सभी घरों के सामने मनमोहक रंगोली बनाई जा रही है और यज्ञ के होते तक प्रतिदिन घरों के बाहर दिए जलाए जाएंगे ।यह जानकारी देते हए भाजपा मंडल हरिशंकर वर्मा ने बताया कि हमारे ग्राम में संतो का आगमन और श्रीराम कथा श्रवण के लिए विशेष धार्मिक वतावरण बनाना शुरू हो गया है इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवम पूर्व मंत्री दयालदास बघेल भी शामिल होंगे । इस कार्यक्रम में परायण सुबह सात बजे से बारह बजे तक होगा और दोपहर एक बजे से प्रवचन प्रारम्भ होगा जो साम पांच बजे तक चलेगा ।

ब्यूरो रिपोर्टर


*नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियो को मिला जीत का प्रमाण पत्र अब जिला जनपद का दंगल शुरू mornews*

पथरिया- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया से जीत प्राप्त किये पंचायत प्रतिनिधियों को जीत का प्रमाण पत्र वितरित किया गया । क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों जागेश्वरी घनश्याम वर्मा अम्बालिका साहू और वशिउल्लाह खान को मुंगेली कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भूरे ने जीत का प्रमाणपत्र दिए तो जनपद पंचायत सदस्य और पंच, सरपंचों को रिटर्निंग ऑफिसर हरिओम दिवेदी और जनपद सीईओ कुमार सिंह ने विजयी होने का प्रमाण पत्र दिया । पथरिया जनपद क्षेत्र के 96 पंचायतों के निर्वाचित सरपंचों और 25 जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया जा चुका है 1296 विजयी पंचो को प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है । इन सब के बीच क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए दंगल शुरू हो चुका है बीजेपी अपने निर्वाचित जनपद सदस्यों को एकट्ठा करके प्रदेश से बाहर ले जाने की योजना बना रही तो वही कांग्रेस निर्दलीय के भरोसे मैदान में आना चाह रही है कांग्रेस बीजेपी से टूटने वाले जनपद सदस्यों को लपकने के प्रयास में दिख रही है ।

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जागेश्वरी की दावेदारी मजबूत - अगर जिला पंचायत अध्यक्ष के बारे में देखे तो क्षेत्र के तीन जिला पंचायत सदस्यों में दो कांग्रेस को मिला है तो वही एक वशिसिउल्लाह खान कांग्रेस से तो है पर टिकट नही मिलने से वो निर्दलीय मैदान में थे और जीत हासिल किये है। क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाली जागेश्वरी घनश्याम वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष की मजबूत दावेदार मानी जा रही है लोगो मे चर्चा है कि जनगेश्वरी को इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पर काबिज हो जाएगी ।लोगो का मानना है कि पंचायत मंत्री का करीबी होना और कांग्रेस में जागेश्वरी की बढ़ती दखल उसे जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए मददगार साबित होगा । वही क्षेत्र वासियों की यह मांग है कि इस बार अध्यक्ष पथरिया क्षेत्र से हो ।
जनपद अध्यक्ष होगा बीजेपी से- जनपद पंचायत में 16 जनपद सदस्य बीजेपी से बै 6 कांग्रेस और तीन निर्दलीय चुनाव जीते है इस लिहाज से देखा जाए तो जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष बीजेपी से होना तय है । पथरिया जनपद अध्यक्ष का पद इस बार अनारक्षित महिला है इएलिये कि दिग्गज बीजेपी नेताओं ने अपनी पत्नियों को चुनाव लड़ाया था उनमें से कुछ चुनाव जीत भी गए है । जनपद अध्यक्ष पथरिया के लिए बीजेपी में ही तीन से चार उम्मीदवार देखे जा सकते है इनमे ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर संतोषी खिलेश्वर साहू दीपिका चंद्रशेखर साहू और निवर्तमान जनपद अध्यक्ष शशि रामानुज साहू प्रमुख है ।

नेताप्रतिपक्ष से मिले जनपद सदस्य-
जनपद पंचायत के निर्वाचित बीजेपी पृष्ठभूमि के जनपद सदस्य सभी के बीच आम राय बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से मिले । उनके निवास पर ही बैठक आयोजित कर राय सुमारी की गई । फिलहाल कांग्रेस के तोड़ फोड़ से बचने के लिए राज्य के बाहर जाने की योजना निर्वाचित सदस्य बना रहे है । 

ब्यूरो रिपोर्टर


*पथरिया क्षेत्र के तीन ज़िला पंचायत में 2 पर कांग्रेस 1निर्दलीय तो 25 जनपद सदस्यों में 16 बीजेपी पृष्ठभूमि के*

पथरिया:- त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव प्रकिया शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो चुका है रविवार को निर्वाचन में उम्मीदवारों के प्राप्त वोटों का सारणीकरण का कार्य एसडीएम बृजेश सिंह के निर्देशन में पूर्ण हुआ । एसडीएम बृजेश सिंह ने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्प्पन कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के कार्यो की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । रिटर्निंग आफिसर कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के 1 लाख 23 हजार 670 मतदाता में से 82 प्रतिशत लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हए अपने अपने ग्राम सरकार को चुन लिया है । सहायक रिटर्निंग आफिसर कुमार सिंह ने बताया कि जनपद क्षेत्र के 96 सरपंचों 1296 पंचो तीन जिला पंचायत और 25 जनपद सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ जिसमे से पंचो सरपंचों और जनपद सदस्यों को आज प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा । निर्वाचन परिणामो पर नजर डाले तो जिला पंचायत और जनपद के लिए क्षेत्र के मतदाताओं ने अलग अलग जनादेश दिया है जहाँ क्षेत्र के 3 जिला पंचायत के सीटों में से 2 पर कांगेस ने कब्जा जमाया । एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे वही जनपद सदस्य के 25 पदों में से 16 पर बीजेपी पृष्टभूमि के उम्मीदवार चुनाव जीते है इससे जनपद अध्यक्ष के पद पर बीजेपी काबिज होने की संभावना बढ़ गयी है ।

पथरिया क्षेत्र ने कांग्रेस को दिलाई बढ़त - जिला पंचायत मुंगेली के लिए मुंगेली क्षेत्र में हुए मतदान परिणाम ने कांग्रेस को पीछे कर दिया था तो वही पथरिया क्षेत्र के तीन जिला पंचायत सदस्यो के पद में से 2 पर पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया इसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 जुनवानी से क्षेत्र की कद्दावर कांग्रेस महिला नेत्री जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने भजपा के संगीता को वर्मा पराजित करते हुए लगातार दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई और एक बड़ी जनाधार वाली कांग्रेस नेत्री के रूप में स्थापित हो गयी इसी तरह कांग्रेस की ही अम्बालिका साहू ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 मोहभट्ठा से महेशरी गोविंद साहू को पराजित किया । वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 लौदा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वशिउल्लाह खान ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़कर बीजेपी के मनहरण साहू पर फतह हासिल किया उन्हें कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नही बनाया था इसलिए वशिउल्लाह निर्दलीय मैदान में थे । इस तरह क्षेत्र के तीनों जिला पंचायत क्षेत्र में से बीजेपी का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नही जीत पाया और जिला पंचायत मुंगेली के चुनाव में पिछड़ने के बाद पथरिया क्षेत्र ने कांग्रेस को संजीवनी दे दी है ।

जनपद में बीजेपी को बढ़त-
जिला पंचायत में जहाँ बीजेपी को एक भी सीट हासिल नही हुआ वहीं जनपद पंचायत पथरिया में कांग्रेस पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार चुनाव नही जीत पाये यह बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने बाजी मारी है 25 जनपद क्षेत्रो में से 16 पर बीजेपी पृष्ठभूमि के उम्मीदवार चुनाव जीत कर जनपद में बीजेपी का परचम लहराया है ।
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य -
जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 से परमेश्वर सिंह ठाकुर , 2 से दिनेश कुमार शर्मा 3 से मनीषा सन्नी भार्गव, 4 से चित्ररेखा जांगड़े 5 से तामेश्वरी पटेल 6 से मीना चंद्रकुमार नवरंग 7 से सत्या लहरे 8 से जगदीश प्रसाद वर्मा 9 से ज्योति रिंकू सिंह 10 से नेमिन राधेश्याम वर्मा 11 संतोषी साहू 12 से शिवकुमार ध्रुव 13 से प्रीति मनोज सिंह ठाकुर 14 से विजय कुमार 15 से ललित कुमार 16 से रवि प्रकाश वर्मा 17 से दीपिका चन्द्रशेखर कौशिक 18 से रंजीता शिवशंकर बर्मन 19 से राजकुमारी ध्रुव 20 से रूखमणी साहू 21 से अनिल दुबे 22 से पुष्पा शिवकुमार धृतलहरे 23 से रामावतार निषाद 24 से शशि रामानुज साहू 25 से राजकुमारी नेताम ने जीत हाशिल की है । 

ब्यूरो रिपोर्ट


*शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

मुंगेली:-जिले के नवागांव टेमरी में युवक ने शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम सुरेश साहू है। मिली जानकारी के अनुसार युवती के शादी की बात कहने पर युवक टालता रहा। बीती रात भी आरोपी सुरेश ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध की जानकारी होने पर ग्रामवासियों ने बैठक कर शादी करने का प्रस्ताव रखा। इस पर युवक ने इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने मामले के शिकायत सिटी कोतवाली थाना में की । पुलिस ने आरोपी सुरेश साहू पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है 

ब्यूरो रिपोर्ट


*तेज रफ्तार हाइवा और बस में भिड़ंत दर्जनभर यात्री हुए घायल*

मुंगेली:- मुंगेली से कवर्धा की ओर जा रही यात्री बस और हाइवा में टक्कर का मामला सामने आया है। टक्कर में कई यात्रियों को काफी चोट आई है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादस पंडरिया रोड के राइस मिल के पास हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौजू लोगों की मदद से 12 से अधिक घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है। 

ब्यूरो रिपोर्ट


मुंगेली *लोरमी तहसीलदार निलंबित,कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की बड़ी कार्यवाही*

मुंगेली:-जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लोरमी तहसीलदार और रिटर्निंग अधिकारी मायानन्द चन्द्रा को निलंबित कर दिया है।मुंगेली कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मयानन्द चन्द्रा बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की गयी है। मयानंद चंद्रा को छ.ग. सिविल सेवा अपील नियंत्रण नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री चंद्रा का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुंगेली अटैच किया गया है।
जरहागांव नायब तहसीलदार को लोरमी का प्रभार,
कलेक्टर भूरे ने एक आदेश जारी कर बताया है कि उप तहसील जरहागांव की नायब तहसीलदार रिचा सिंह प्रभारी तहसीलदार और रिटर्निंग आफिसर पंचायत लोरमी के रूप में काम करेंगी। इस दौरान उप तहसील जरहागांव से संबंधित सभी काम मुंगेली तहसीलदार अमित सिन्हा करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा.) डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आदेश जारी कर कहा है कि आदेश पर तत्काल प्रभाव से अमल किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्टर


"श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा को जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्ताओ में खुशियों का माहौल है दी गईं बधाई"

 मुंगेली:-मुंगेली जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 11 जुनवानी से श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा को जिला पंचायत सदस्य हेतु कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।श्रीमती वर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेस पार्टी एवं क्षेत्र की जनता में खुशियों का माहौल है।श्रीमती जागेश्वरी वर्मा ने पार्टी नेतृत्व एवम कार्यकर्त्ताओ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।उनके प्रत्याशी बनने पर उनको बधाई देने वालो में वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम वर्मा,बबला साहू संपत जायसवाल,धर्मेंद्र श्रीवास,सहित समस्त क्षेत्र क.11जुनवानी के कार्यकर्तागन।।

 
ब्यूरो रिपोर्ट

मुंगेली"पथरिया नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा,ग्वाल दास अनंत बने अध्य्क्ष,शीतला द्वीवेदी उपाध्यक्ष"mornews mungeli"

(ओमू दीवान)पथरिया,
पथरिया- नगर सरकार की कुर्सी पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया सोमवार को हुए अध्यक्ष उपाध्यक्ष के  मतदान में दिनों ही पदों पर कांग्रेस के उम्मीदवार काबिज हो गए ।कांग्रेस के ग्वाल दास अंनत को नगर सरकार की कमान मिली उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष उम्मीदवार  प्रकाश राय  को पांच वोटों से पराजित किया कांग्रेस को दस पार्षद ने तो बीजेपी को पांच पार्षदों ने मतदान किया  वही कांग्रेस के ही शीतला दिवेदी  उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं है इस तरह कांग्रेस ने बीजेपी से यह नगर पंचायत छीन लिया इस बार बीजेपी के केवल चार पार्षद जीत पाये जबकि कांग्रेस के 10 पार्षद निर्वाचित हुए है यही कारण है कि कांग्रेस ,ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष दोनों पदों पर जीत हासिल कर ली है । कांग्रेस पर्यवेक्षक अर्जुन तिवारी और कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ,वरिष्ठ कांग्रेसी स्वामी व्यास नारायण द्विवेदी ,घनश्याम वर्मा व  क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्षदों ने एकजुटता दिखाई और किसी तोड़फोड़ से बचते हुए कांग्रेस की नगर सरकार बनाने में सफल रहे ।
 व्यवसायी से नेता बने ग्वाल- 
नगर पंचायत पथरिया के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित ग्वाल दास अंनत नगर के एक सफल व्यवसायी भी है नगर में ही उनका दो पहिया वाहन की एजेंसी है जो 10 साल पहले प्रारम्भ हुआ और नगर का पहला दोपहिया वाहन की एजेंसी रही आज ग्वाल नगर के सफल व्यवसायी के रूप में स्थापित है अपने मित्र और कांग्रेस नेता घनश्याम वर्मा के सम्पर्क में आकर ग्वाल ने राजनीति में प्रवेश किया और कांग्रेस छोटे से कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक पारी शुरू की पर शुरुआत में उन्हें सफलता कम ही मिली पिछली पंचवर्षीय में अध्यक्ष चुनाव हार गए फिर भी कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के गतिविधियों में लगे रहे और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहे पार्षद के लिए ग्वाल ने वार्ड क्रमांक एक को चुना और विजयी हुए उसी दिन से ही अंनत को अध्यक्ष का उम्मीदवार माना जाने लगा था  यही कारण है कि पार्टी ने इस बार भी उन पर भरोसा किया अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया । अब ग्वाल नगर के अध्यक्ष के रूप में नई पारी की शुरुवात करेंगे । नगर की उपाध्यक्ष बनी श्रीमती शीतला द्विवेदी वरिष्ठ कांग्रेसी स्वामी व्यास नारायण द्विवेदी की धर्मपत्नी है व्यास नारायण द्विवेदी पथरिया के ही नही छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी के रूप में व मुख्यमंत्री के बेहद ही करीबी माने जाते है स्वामी जी को  कुशल राजनीति के  चाणक्य माने जाते है ।गवालदास अनंत और श्रीमती शितला द्विवेदी जी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने पर पूरे नगर में हर्ष व्याप्त है ।
 
 नगर भ्रमण कर जताया आभार- 
अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अंनत ने अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण करके नगरवासियों का आभार जताया  पूरी रैली में कांग्रेसियो का उत्साह दखने लायक रहा लगातार कांग्रेश जिंदाबाद के नारे लगते रहे रैली में कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ने शिरकत की । नगरवासियों ने भी अपने अध्यक्ष का स्वागत गर्मजोशी से किया ।
 
कांग्रेसी रणनीति के सामने बीजेपी रही फेल- 
नगर में कांग्रेस रणनीतिकारों के सफल टीम वर्क ने भाजपा के रणनीति को फेल कर दिया । टिकट वितरण से ही भाजपा पिछड़ती नजर आ रही थी कांग्रेस के वरिष्ट नेता डॉ व्यास नरायण दिवेदी और घनस्याम वर्मा  ने वार्डो में सर्वे कराकर जीत हासिल करने वाले उम्मीद्वातो को उतारा और उन्हें जिताने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ काम किया यही कारण है कि पिछली बार 1 पार्षद जीत पाने वाली कांग्रेस इस बार 10 पार्षद जीता पाई वही भाजपा में टिकल वितरण में खामी से लेकर टीम वर्क का अभाव रहा ।
 
 गढ़बो नवा नगर पंचायत  - 
नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास ने कहा कि वार्ड क्रमाक एक और नगरवासियों के आशीर्वाद से मुझे नगर सेवा का अवसर मिला है मेरे नगरवासियों ने जिस उम्मीद से मुझे अध्यक्ष बनाया है मैं उसे पूरा करने के।लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करूंगा ।नगर विकास मेरी पहली प्राथमिकता में है उन्होंने गढ़बो नवा नगर का नारा दिया

"कांग्रेस कमेटी ने मुंगेली जिले के नगरपंचायत पथरिया के पार्षदों की सूची जारी की देखिए लिस्ट"

 रायपुर;-प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुंगेली जिले के पथरिया नगर पंचायत के पार्षदों की सूची जारी की देखिए लिस्ट;-


"भाजपा ने जारी की मुंगेली नगरपालिका,सहित नगर पंचायत लोरमी,नपा पथरिया की सूची"

 मुंगेली। पालिका चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर पंचायत लोरमी, पथरिया व नगर पालिका मुंगेली के प्रत्याशियों की सूची जिला चयन समिति द्वारा अनुमोदित कर पार्षद पद के प्रत्याशी सूची जारी कर दिया है।

नगर पालिका परिषद् मुंगेली के पार्षद प्रत्याशीयों की सूची:-
वार्ड क्रं. नाम वार्ड नाम प्रत्याशी
1 रामगोपाल तिवारी वार्ड सुनील पाठक
2 सरदार पटेल वार्ड संतोषी मोना नागरे
3 सुभाष वार्ड पेडिंग
4 महामाई वार्ड प्रवीण सोनी
5 शंकर वार्ड गीता पटेल
6 परमहंस वार्ड मोहन मल्हा
7 राजेन्द्र वार्ड अंजली यादव
8 शिवाजी वार्ड जितेन्द्र दावड़ा
9 गांधी वार्ड जयप्रकाश मिश्रा
10 विवेकानंद वार्ड गायत्री देवागंन
11 जवाहर वार्ड राघवेन्द्र सिंह बब्बू
12 ठक्करबापा वार्ड कृष्णा जोशी
13 अम्बेडकर वार्ड लेखू साहू
14 काली माई वार्ड समीर आहिरे
15 मो.बसीर खान वार्ड संतुराम सोनकर
16 कबीर वार्ड रूपेश भारद्वाज
17 तिलक वार्ड संतोषी बंजारे
18 ड़ां.हीरा लाल वार्ड पेडिंग में रखा गया है
19 एण्डूज वार्ड नंदनी सोनकर
20 महाराणा प्रताप वार्ड मोहित बंजारा
21 विनोवा नगर वार्ड अमरनाथ देवागंन
22 पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड राजकुमार वाघवा

लोरमी नगर पंचायत की सूची:-

वार्ड क्रं. नाम वार्ड नाम प्रत्याशी
1 शिव वार्ड भास्कर कांत पोर्ते
2 जवाहर लाल नेहरू वार्ड सुरेश श्रीवास
3 महामाया वार्ड रामकुमार कश्यप
4 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड अंजना देवी दास
5 विवेकानंद वार्ड दीपिका गुरमीत सलूजा
6 जय दुर्गा वार्ड राजेन्द्र कुमार सलूजा रिंक्की
7 अग्रसेन वार्ड किरण राकेश दुबे
8 सुभाष चंद बोस वार्ड केशर धु्रव
9 महात्मा गांधी वार्ड सावित्री विजय राजपूत
10 महावीर वार्ड जागेश्वर सिंह राजपूत
11 इंदिरा गांधी वार्ड धारणीदेवी राजपूत
12 गुरूनानक देव वार्ड विनय साहू
13 ठाकुर देव वार्ड विवेक नामदेव
14 गुरूघासीदास वार्ड संतोष जांगड़े
15 गायत्री वार्ड अशोक साहू

नगर पंचायत पथरिया की सूची:-
बूढ़ा देव वार्ड -प्रज्ञा यादव
सुभाष वार्ड -मेलाराम ड़डसेना
हाजी शुभान खान वार्ड -श्रीमती सुनीता धु्रव
पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड- श्रीमती उर्मिला यादव
विवेकानंद वार्ड-  इन्द्राणी धु्रव
गुरू रविदास वार्ड -महेश्वरी बघेल
कर्मा माता वार्ड- हुलसी सोनवानी
नोटः- शेष वार्ड क्रं. 1 , 6 , 7, 8, 9 , 11 , 12 , 14 के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाद में की जावेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट