*नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियो को मिला जीत का प्रमाण पत्र अब जिला जनपद का दंगल शुरू mornews*
पथरिया- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया से जीत प्राप्त किये पंचायत प्रतिनिधियों को जीत का प्रमाण पत्र वितरित किया गया । क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों जागेश्वरी घनश्याम वर्मा अम्बालिका साहू और वशिउल्लाह खान को मुंगेली कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भूरे ने जीत का प्रमाणपत्र दिए तो जनपद पंचायत सदस्य और पंच, सरपंचों को रिटर्निंग ऑफिसर हरिओम दिवेदी और जनपद सीईओ कुमार सिंह ने विजयी होने का प्रमाण पत्र दिया । पथरिया जनपद क्षेत्र के 96 पंचायतों के निर्वाचित सरपंचों और 25 जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया जा चुका है 1296 विजयी पंचो को प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है । इन सब के बीच क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए दंगल शुरू हो चुका है बीजेपी अपने निर्वाचित जनपद सदस्यों को एकट्ठा करके प्रदेश से बाहर ले जाने की योजना बना रही तो वही कांग्रेस निर्दलीय के भरोसे मैदान में आना चाह रही है कांग्रेस बीजेपी से टूटने वाले जनपद सदस्यों को लपकने के प्रयास में दिख रही है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जागेश्वरी की दावेदारी मजबूत - अगर जिला पंचायत अध्यक्ष के बारे में देखे तो क्षेत्र के तीन जिला पंचायत सदस्यों में दो कांग्रेस को मिला है तो वही एक वशिसिउल्लाह खान कांग्रेस से तो है पर टिकट नही मिलने से वो निर्दलीय मैदान में थे और जीत हासिल किये है। क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाली जागेश्वरी घनश्याम वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष की मजबूत दावेदार मानी जा रही है लोगो मे चर्चा है कि जनगेश्वरी को इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पर काबिज हो जाएगी ।लोगो का मानना है कि पंचायत मंत्री का करीबी होना और कांग्रेस में जागेश्वरी की बढ़ती दखल उसे जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए मददगार साबित होगा । वही क्षेत्र वासियों की यह मांग है कि इस बार अध्यक्ष पथरिया क्षेत्र से हो ।
जनपद अध्यक्ष होगा बीजेपी से- जनपद पंचायत में 16 जनपद सदस्य बीजेपी से बै 6 कांग्रेस और तीन निर्दलीय चुनाव जीते है इस लिहाज से देखा जाए तो जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष बीजेपी से होना तय है । पथरिया जनपद अध्यक्ष का पद इस बार अनारक्षित महिला है इएलिये कि दिग्गज बीजेपी नेताओं ने अपनी पत्नियों को चुनाव लड़ाया था उनमें से कुछ चुनाव जीत भी गए है । जनपद अध्यक्ष पथरिया के लिए बीजेपी में ही तीन से चार उम्मीदवार देखे जा सकते है इनमे ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर संतोषी खिलेश्वर साहू दीपिका चंद्रशेखर साहू और निवर्तमान जनपद अध्यक्ष शशि रामानुज साहू प्रमुख है ।
नेताप्रतिपक्ष से मिले जनपद सदस्य-
जनपद पंचायत के निर्वाचित बीजेपी पृष्ठभूमि के जनपद सदस्य सभी के बीच आम राय बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से मिले । उनके निवास पर ही बैठक आयोजित कर राय सुमारी की गई । फिलहाल कांग्रेस के तोड़ फोड़ से बचने के लिए राज्य के बाहर जाने की योजना निर्वाचित सदस्य बना रहे है ।
ब्यूरो रिपोर्टर