(ओमू दीवान)पथरिया,
पथरिया- नगर सरकार की कुर्सी पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया सोमवार को हुए अध्यक्ष उपाध्यक्ष के मतदान में दिनों ही पदों पर कांग्रेस के उम्मीदवार काबिज हो गए ।कांग्रेस के ग्वाल दास अंनत को नगर सरकार की कमान मिली उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष उम्मीदवार प्रकाश राय को पांच वोटों से पराजित किया कांग्रेस को दस पार्षद ने तो बीजेपी को पांच पार्षदों ने मतदान किया वही कांग्रेस के ही शीतला दिवेदी उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं है इस तरह कांग्रेस ने बीजेपी से यह नगर पंचायत छीन लिया इस बार बीजेपी के केवल चार पार्षद जीत पाये जबकि कांग्रेस के 10 पार्षद निर्वाचित हुए है यही कारण है कि कांग्रेस ,ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष दोनों पदों पर जीत हासिल कर ली है । कांग्रेस पर्यवेक्षक अर्जुन तिवारी और कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ,वरिष्ठ कांग्रेसी स्वामी व्यास नारायण द्विवेदी ,घनश्याम वर्मा व क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्षदों ने एकजुटता दिखाई और किसी तोड़फोड़ से बचते हुए कांग्रेस की नगर सरकार बनाने में सफल रहे ।
व्यवसायी से नेता बने ग्वाल-
नगर पंचायत पथरिया के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित ग्वाल दास अंनत नगर के एक सफल व्यवसायी भी है नगर में ही उनका दो पहिया वाहन की एजेंसी है जो 10 साल पहले प्रारम्भ हुआ और नगर का पहला दोपहिया वाहन की एजेंसी रही आज ग्वाल नगर के सफल व्यवसायी के रूप में स्थापित है अपने मित्र और कांग्रेस नेता घनश्याम वर्मा के सम्पर्क में आकर ग्वाल ने राजनीति में प्रवेश किया और कांग्रेस छोटे से कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक पारी शुरू की पर शुरुआत में उन्हें सफलता कम ही मिली पिछली पंचवर्षीय में अध्यक्ष चुनाव हार गए फिर भी कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के गतिविधियों में लगे रहे और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहे पार्षद के लिए ग्वाल ने वार्ड क्रमांक एक को चुना और विजयी हुए उसी दिन से ही अंनत को अध्यक्ष का उम्मीदवार माना जाने लगा था यही कारण है कि पार्टी ने इस बार भी उन पर भरोसा किया अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया । अब ग्वाल नगर के अध्यक्ष के रूप में नई पारी की शुरुवात करेंगे । नगर की उपाध्यक्ष बनी श्रीमती शीतला द्विवेदी वरिष्ठ कांग्रेसी स्वामी व्यास नारायण द्विवेदी की धर्मपत्नी है व्यास नारायण द्विवेदी पथरिया के ही नही छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी के रूप में व मुख्यमंत्री के बेहद ही करीबी माने जाते है स्वामी जी को कुशल राजनीति के चाणक्य माने जाते है ।गवालदास अनंत और श्रीमती शितला द्विवेदी जी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने पर पूरे नगर में हर्ष व्याप्त है ।
नगर भ्रमण कर जताया आभार-
अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अंनत ने अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण करके नगरवासियों का आभार जताया पूरी रैली में कांग्रेसियो का उत्साह दखने लायक रहा लगातार कांग्रेश जिंदाबाद के नारे लगते रहे रैली में कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ने शिरकत की । नगरवासियों ने भी अपने अध्यक्ष का स्वागत गर्मजोशी से किया ।
कांग्रेसी रणनीति के सामने बीजेपी रही फेल-
नगर में कांग्रेस रणनीतिकारों के सफल टीम वर्क ने भाजपा के रणनीति को फेल कर दिया । टिकट वितरण से ही भाजपा पिछड़ती नजर आ रही थी कांग्रेस के वरिष्ट नेता डॉ व्यास नरायण दिवेदी और घनस्याम वर्मा ने वार्डो में सर्वे कराकर जीत हासिल करने वाले उम्मीद्वातो को उतारा और उन्हें जिताने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ काम किया यही कारण है कि पिछली बार 1 पार्षद जीत पाने वाली कांग्रेस इस बार 10 पार्षद जीता पाई वही भाजपा में टिकल वितरण में खामी से लेकर टीम वर्क का अभाव रहा ।
गढ़बो नवा नगर पंचायत -
नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास ने कहा कि वार्ड क्रमाक एक और नगरवासियों के आशीर्वाद से मुझे नगर सेवा का अवसर मिला है मेरे नगरवासियों ने जिस उम्मीद से मुझे अध्यक्ष बनाया है मैं उसे पूरा करने के।लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करूंगा ।नगर विकास मेरी पहली प्राथमिकता में है उन्होंने गढ़बो नवा नगर का नारा दिया