सटोरियों का मुख्य सरगना पवन यादव गिरफ्तार::पुलिस अधीक्षक की अपराधियों पर पैनी नजर
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ,7000 72 73 30
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ,7000 72 73 30
निर्मल जैन,7000727330,9425224001ब्यूरो चीफ
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ,70007-27330
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ,7000727330,9425224001
निर्मल जैन ,ब्यूरो चीफ,7000727330
कोरबा :- दिनांक 02.07.2021 को कोरबा जिले के नए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भापुसे) ने जिला पुलिस कार्यालय कोरबा पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री कीर्तन राठौर सहित जिले के थाना/चौकी के प्रभारियों ने नए पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत। साथ ही कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों की भी संक्षिप्त मीटिंग लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
श्री अभिषेक मीणा भापुसे, ने नए पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल को चार्ज देकर रायगढ जिले के लिए प्रस्थान किए। नए पुलिस अधीक्षक कोरबा के पदभार ग्रहण के समय जिले के पुलिस अधिकारी श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रदीप येरेवार, रक्षित निरीक्षक कोरबा, संजय साहू,
निरीक्षक विवेक शर्मा, थाना प्रभारी बालको राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी यातायात हरीश टांडेकर, थाना प्रभारी कटघोरा, लखन पटेल, थाना प्रभारी पाली पौरूष पुर्रे, थाना प्रभारी उरगा, विजय चेलक, निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, चैकी प्रभारी हरदीबाजार अभय सिंह, चैकी प्रभारी रामपुर मयंक मिश्रा, चैकी प्रभारी मानिकपुर अशोक पाण्डेय, चैकी प्रभारी सीएसईबी आशीष सिंह एवं जिला पुलिस कार्यालय कोरबा के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट
निर्मल जैन,94252-24001
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ,7000 727330
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ,7000727330
निर्मल जैन,7000727330
निर्मल जैन,7000727330,कोरबा ब्यूरो चीफ
निर्मल जैन ब्यूरो चीफ,9425224001,7000727330
कोरबा - आयुक्त कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी कर नगर निगम कोरबा क्षेत्र में किए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य के नोडल अधिकारी का दायित्व उपायुक्त पवन वर्मा को दिया है, इसके साथ ही प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हें पूरी निष्ठा के साथ दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण कार्य के समुचित संचालन हेतु आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने आज आदेश जारी कर निगम के उपायुक्त पवन वर्मा को कार्य का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, साथ ही उक्त कार्य हेतु वैक्सीनेशन सेंटर वार सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आयुक्त श्री शर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा है कि वे जोन कमिश्नर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का पंजीयन व कोविड-19 टीकाकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने आदेशित करते हुए कहा है कि टीकाकरण प्रगति संबंधित टीकाकरण केन्द्र वार, वार्डवार व जोनवार जानकारी नोडल अधिकारी के माध्यम से समक्ष में प्रस्तुत करेंगे।
Beuro Report
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ,7000727330
निर्मल जैन,7000727330 ब्यूरो चीफ
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ;94252-24001
निर्मल जैन,कोरबा ब्यूरो चीफ
कोरबा :- आज 8 जून को एक युवती थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कैलाश प्रजापति 2 वर्षों से लगातार उसके साथ अश्लील हरकत करते हुये बलात्कार करते आ रहा है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्व धारा 376 (2) (एन) भादवि, 4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा को अवगत कराया गया ।
एवं दिशानिर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री लखन लाल पटेल के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिला कि आरोपी सर्वमंगला रोड फोकटपारा अपने घर से भागने के फिराक मे है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडे।
आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक श्री लखन लाल पटेल के नेतृत्व मे प्र. आर. माखन लाल पात्रे, आर.रवि दरैहा एवं आर. पुरूषोत्तम भारती की सराहनीय भूमिका रही ।
ब्यूरो रपाोर्ट
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ,7000727330
निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ,कोरबा जिला
Copyright © 2019. MorNews.in | All rights reserved