हसदेव बचाने आगे आये युवा, रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
हसदेव बचाने आगे आये युवा, रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
पथरिया- हसदेव अरण्य में काटे जा रहे पेड़ो के विरोध में छत्तीसगढ़ समेत देशभर में अलग अलग जगहों पर आंदोलन, रैलियां व धरना प्रदर्शन किए जा रहे है, इसी सापेक्ष में शनिवार को बिलासपुर में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनजीओ के सामाजिक कार्यकर्ताएं, व नगर के गणमान्य नागरिकों ने सँयुक्त संगठनों के तत्वावधान में नेहरू चौक पर हसदेव बचाओ की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया! उनकी मांग है कि हसदेव अरण्य को बचाने के लिए उत्खनन में रोक लगे, पेड़ो की कटाई से लाखों वन प्राणियों का जीवन प्रभावित हो रहा है, अगर जंगल ही नही रहेंगे तो जल संकट भी पैदा हो जाएगा, वहाँ के नागरिक बार-बार पेड़ काटने का विरोध कर रहे है!
इसको लेकर सभी ने नेहरू चौक से कलेक्टोरेट तक पैदल रैली निकाली जहाँ सिटी मजिस्ट्रेट को परसा कोल ब्लॉक में लाखों पेड़ो की कटाई रोकें जाने के लिए राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री व अडानी के नाम ज्ञापन सौपा!
हसदेव को नो गो जोन घोषित किया जा चुका है जिसके बावजूद पेड़ो की कटाई जारी है! आंदोलन कर रहे युवाओं ने कहा कि सरकार के पास कोयला ऊर्जा के तमाम विकल्प मौजूद है, परन्तु जंगल का नही! ऐसे में कोल ब्लॉक जिसमे पर्यावरण को नुकसान न हो, सरकार को उसे शुरू करने की जरूरत हूं!
इस दौरान पेड़ो की कटाई रोके जाने के लिए ज्ञापन सौंपने वालो में सृष्टि दुबे, अजय यादव, शुभम पाठक, आकाश शर्मा, पूजा चौबे, टंकेश, सुरेंद्र मिरी, स्वाति गुप्ता, प्रकाश सोथलिया, राजेश खरे, अनीश अग्रवाल,डॉ रश्मि बोधिया, नंद कश्यप, साकेत तिवारी, श्रेयांश बुधिया, अनीश गुप्ता, चंद्रप्रदीप, नवदीप, जितेंद्र, अमित, वासुदेव, अनिल भागवत व अन्य मौजूद रहे!