बिलासपुर- ग्राम पंचायत परसदा में रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच चिंगराजपारा बिलासपुर की टीम ने जीता। आयोजन समिति के कैलाश वस्त्रकार ने बताया कि परसदा ग्राम में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत रविवार को फाइनल मुकाबला चिंगराजपारा बिलासपुर व टोनहीचुवा के टीम की टीमों के बीच खेला गया।
जनपद पंचायत तखतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 दिसम्बर तक किया गया। इस आयोजन के समापन में मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर, अद्यक्षता जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर श्रीमती मीनू सुमंत यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य नत्थू लाल वस्त्रकार, पूर्व सेवानिवृत्त टीआई धन्नू यादव, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत भरनी किरण वस्त्रकार, सरपंच ग्राम पंचायत हांफ़ा, संदीप मिश्रा, शिक्षक बलदाऊ जोगी की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
ग्राम परसदा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत वृहद स्तर पर किया गया। इसमे लगभग 45 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल प्रतियोगिता में चिंगराजपारा बिलासपुर ने अत्यंत रोमांचक मुकाबले में टोनहीचुवा के टीम पर बढ़त बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस प्रकार प्रथम स्थान पर चिंगराजपारा बिलासपुर, द्वितीय स्थान पर टोनहीचुवा, तृतीय स्थान पर बछालिखुर्द, चतुर्थ स्थान पर तेंदुवा के खिलाड़ियों ने जगह बनाया। प्रथम पुरस्कार के रूप में 10000 रु एवं मेडल स्वर्गीय रामप्रसाद निर्मलकर की स्मृति में त्रिभुवन यादव, अमृतलाल वस्त्रकार एवं शत्रुघ्न सूर्यवंशी द्वारा दिया गया। द्वित्तीय पुरस्कार के रूप में 7000 रु एवं शील्ड, गांव के डी ग्रुप जगत साहू, पन्डू कौशिक, कैलाश वस्त्रकार और तृतीय पुरस्कार आयोजन समिति जागेश्वर यादव, राजेश बरेठ, राजेश्वर गुरुजी, अक्षय चौहान, शिव वस्त्रकार ने दिया। साथ ही बेस्ट कैचर, बेस्ट रेडर, आलराउंडर के पुरस्कार प्रकाश वस्त्रकार, दुर्गेश कैवर्त्य, मोहन साहू, सुरेश सोनकर एल्डरमेन नगर निगम बिलासपुर, रामकुशल साहू के द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। विजेता एक ही होता हैं परंतु जिन लोगों ने खेल में भाग लिया वो भी सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहे। एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति बिलासपुर श्रीमती मीनू सुमंत यादव ने अपने उद्बोधन में कहा ग्रामीण अंचल में खेलकूद का विशेष महत्व है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। खेलकूद से शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है। इसके अलावा ग्राम से ही खेलकूद का शुरुआत होती है। ग्राम ब्लॉक, तहसील, जिला, प्रदेश, देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों का महत्व काफी है। वहीं ग्रामीण अंचल में खेलकूद से लोगों का मेल मिलाप होता है और एक दूसरे के संपर्क बढ़ता है। इसके अलावा प्रतियोगिता आयोजन से छोटे बच्चों को सीखने का मौका मिलता है। खेलकूद के अवसर पर एक त्यौहार सा माहौल बना रहता है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत परसदा को हमेशा से ही खेल ग्राम के रूप में जाना जाता है और कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीवाल जैसे खेलों का आयोजन ग्राम के युवा, सेवानिवृत्त प्राचार्य नत्थू लाल वस्त्रकार एवं पूर्व
सेवानिवृत्त टी.आई. धन्नू यादव के सहयोग में किया जाता रहा है। जिसमे कमेंटेटर के रूप में शिक्षक राजेश्वर वस्त्रकार और उपसरपंच ग्राम पंचायत परसदा जागेश्वर यादव ने कार्यक्रम को सफलतापुर्वक संचालित किया। तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर ने कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कबड्डी मैट प्रदान करने की घोषणा की जिस पर ग्रामीणो ने उनका आभार प्रकट कीया।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से शिव वस्त्रकार, मोहन पाटले, राजेश बरेठ, मैच रेफरी, नवीन यादव, पप्पू श्रीवास, धर्मेंद्र निर्मलकर, अविनाश यादव, गौरीशंकर साहू, दीपक साहू, कमलेश कैवर्त्य, परमेश्वर यादव, बल्ला यादव, मनीष , रामदेव, कमलेश यादव, अजीत निर्मलकर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट