*सकरी ब्लॉक क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को मिल रहा जनता का भारी समर्थन- राजू साहू*

बिलासपुर।- तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाकर प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में सकरी ब्लॉक में भी अभियान की शुरूवात की गई। अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सकरी राजू साहू के नेतृत्व में कांग्रेस की टीम भरनी, मेंड्रा खरकेना, बोड़सरा, मुरु, मेड़पार छोटा, बहतराई एवं पेंडारी में घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
कांग्रेस के पदाधिकारी घर-घर जाकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं और उनकी समस्याएं भी जान रहे हैं। अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सकरी राजू साह ने कहा कि यह अभियान कांग्रेस का हाथ मजबूत करने के लिए तो चलाया ही जा रहा है साथ ही हम घर-घर जाकर जनहितैषी योजनाओं का विस्तार से लोगों को जानकारी भी दे रहे हैं और जहॉ समस्या है उन्हें दूर करने का प्रयास भी होगा। उन्होंने कहा कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को जनता का भारी समर्थन मिल रहा हैं। शासकीय योजनाओं की प्रिंटेड जानकारी लोगों को दी जा रही है और पाम्पलेट का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राधेश्याम मंजारे, कलीम भाई, किरण वस्त्र कार, लखन लाल सूर्यवंशी, रामचन्द्र गड़ेवाल, बृंदा प्रसाद सोनवानी, फगुराम खेर, दासी राम सूर्यवंशी अर्जुनलाल सोनवानी गंगाराम सूर्यवंशी भागीरथी सोनवानी जवाहर लाल टोनी रोहित भारतद्वाज रामदुलारे बंजारे, आरती बघेल, परमानंद बघेल, उमेंड टंडन घनश्याम यादव, जोगेंदर बघेल, शिवधर बघेल, दिव्या बघेल, लक्ष्मीन कुर्रे बेन विक्रमा बघेल, सूर्यकांत महादेवा, मनोज खांडेकर, शैलेश कुर्रे, राकेश वस्त्रकर, पवन लहरे, अमृत यादव, सुनील कुर्रे, प्रदीप बघेल, आदित्य यादव, मंजू गंधर्व, सविता यादव, गंगाबाई, खलीन मनहर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

 


*देश की प्रथम मोहल्ला लोक अदालत का आयोजन 11फरवरी को, नेशनल लोक अदालत हेतु खंडपीठ गठित*

बिलासपुर/छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन तथा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर अशोक कुमार साहू के मार्गदर्शन में देश की प्रथम मोहल्ला लोक अदालत का आयोजन स्थायी लोक अदालत जनोपयोगी सेवाओं के तहत् बिलासपुर की मिनी माता बस्ती जरहाभाठा में दिनांक-11.02.2023 को सुबह 10.30 बजे किया जायेगा। उक्त मोहल्ला लोक अदालत हेतु मोबाइल वैन (वाहन) को छ0ग0 उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं कार्यपालक अध्यक्ष छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर माननीय न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी द्वारा हरी झंडी दिखाकर सुबह-10.00 बजे जिला न्यायालय परिसर बिलासपुर से रवाना किया जायेगा। उक्त मोहल्ला लोक अदालत में सफाई एवं स्वच्छता प्रणाली की सेवा से संबंधित प्रकरणों का निराकरण मौके पर उपस्थित स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पंकज कुमार जैन एवं सदस्य सुरेश सिंह गौतम एवं सदस्य श्रीमती शालिनी मिरी के माध्यम से किया जायेगा। उक्त मोहल्ला लोक अदालत में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

*नेशनल लोक अदालत हेतु खण्डपीठ गठित -

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक-11/02/2023 को किया जावेगा। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर अशोक कुमार साहू के निर्देशन में नेशनल लोक अदालत में मामलों के निराकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा जिला बिलासपुर एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही हेतु न्यायिक अधिकारियों के कुल 32 खण्डपीठ तथा राजस्व न्यायालयों के कुल 45 खण्डपीठों का गठन किया गया है। नेशनल लोक अदालत में मुख्य रूप से राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, चेक बाउन्स के मामले, मोटर दावा दुर्घटना के मामले, सिविल मामले, टेलीफोन एवं विद्युत विभाग के मामले, नगर निगम से संबंधित जलकर एवं सम्पति कर इत्यादि मामलों का निराकरण पक्षकारों के मध्य आपसी सहमति से किया जावेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर अशोक कुमार साहू ने पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से नेशनल लोक अदालत में समझौता योग्य मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने की अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*वरिष्ठ पत्रकार संतोष परिहार किए गए सम्मानित*

बिलासपुर। मुंगेली जिला में आयोजित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्मेलन में खबर छत्तीसगढ़ के संपादक संतोष परिहार को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 


*सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम जारी*

बिलासपुर।छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सी.पी. बाजपेयी को छ.ग. उच्च न्यायालय अधिकारी कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति बिलासपुर का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नियोजन पत्र की प्राप्ति 15 फरवरी, नियोजन पत्र की जांच 16 फरवरी, आमसभा, मतदान, मतगणना 25 फरवरी और 28 फरवरी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की बैठक सूचना जारी कर 04 मार्च को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*बड़ी मात्रा में गांजा तस्कर गिरफ़्तार,27किलो गांजा सहित चार आरोपी हिरासत में सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाही**

बिलासपुर।बिलासपुर एसपी के ऑपरेशन निजात चलाने के बाद अब उसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं,शहर में अब बड़ी मात्रा में नशे का व्यापार चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है,बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार नशे पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने 27 किलो गांजा समेत चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन निजात के तहत पुलिस को सूचना मिली थी। कि इमली पारा में चार लोगों द्वारा गांजे की तस्करी की जा रही है।
जिस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की जिसमें 4 लोगों को संदिग्ध बैग के साथ हिरासत में लिया गया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गांजा लाकर शहर में खपाना बताया गया।पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है वहीं 27 किलो 500 ग्राम गांजा समेत एक स्कूटी जप्त किया गया है आरोपी कहां से गांजा लाकर कहां ले जा रहे थे इसकी छानबीन की जा रही है।


ब्यूरो रिपोर्ट 


*विधानसभा को समय सीमा पर जवाब भेजने नोडल अधिकारी नियुक्त*

बिलासपुर/आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सवालों का समय पर जवाब भेजने के लिए अपर कलेक्टर राम अधारी कुरूवंशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री कुरूवंशी का मोबाईल नंबर 94242-82735 एवं लैण्ड लाइन नंबर 07752-224030 हैं। जिला कार्यालय द्वारा जारी एक अन्य आदेश में इस दौरान अधिकारी-कर्मचारी को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सक्षम अधिकारी की लिखित स्वीकृति के बिना वे मुख्यालय से बाहर नहीं जा पाएंगे। मालूम हो कि 1 मार्च से 24 मार्च तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आहूत किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*मस्तूरी में लगाया गया राजस्व शिविर 257आवेदन प्राप्त हुए 58मामलो का तत्काल निराकरण*

बिलासपुर/राजस्व मामलों के निराकरण के लिए आज मस्तूरी तहसील कार्यालय में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 257 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 58 मामलों का त्वरित निराकरण किया गया। आरबीसी के प्रावधानों के तहत 28 हितग्राहियों को 5 लाख 12 हजार रूपये की राशि के चेक वितरित किये गये। साथ ही 11 भू-स्वामियों को किसान-किताब तथा 100 से अधिक हितग्राहियों को जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। ग्राम-आंकडीह के किसान शिवकुमार का नामांतरण तथा उनके रिकार्ड दुरूस्ती की कार्यवाही शिविर स्थल में ही किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम जनता की समस्याएं,आज 150से ज्यादा मामले की की हुई सुनवाई*

बिलासपुर/कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने तत्काल हो सकने वाले कुछ कामों का जहां जनदर्शन में ही समाधान कर दिया वहीं जांच एवं परीक्षण की जरूरत वाले कुछ गंभीर किस्म के मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में आज कलेक्टर ने 150 से ज्यादा मामलों की सुनवाई की। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को मौके पर ही राशनकार्ड बनवाकर दिये, जिससे सभी ने खुश होकर त्वरित सुनवाई के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
कलेक्टर सौरभकुमार ने आज शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों और किसानों से एक-एक कर मुलाकात कर बड़ी इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी। जनदर्शन में पहुंचे कोटा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत नवागावं कर्रा के सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने स्कूल मरम्मत के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए। ग्राम निरतू से आए केदार पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अवैध कब्जा हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में शासकीय जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। कलेक्टर ने एसडीएम को मामले की जांच के निर्देश दिए। तिफरा के मनोज मानिकपुरी ने आरबीसी-64 के तहत आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग की। जनदर्शन में आए ग्राम पंचायत बुंदेला के सरपंच सहित ग्रामीणों ने शासकीय प्राथमिक शाला खोलीपारा में शिक्षक की नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल में केवल एक ही सहायक शिक्षक है, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी देखेंगे। मस्तूरी तहसील के ग्राम कर्रा निवासी हसराम पटेल ने अपने आवेदन के माध्यम से एनटीपीसी सीपत द्वारा उनकी अधिकृत भूमि के लिए मुआवजा एवं क्षतिपूर्ति दिलाने की बात रखी। कलेक्टर से इस संबंध में एसडीएम मस्तूरी को इस संबंध में जांच कर कार्यवाही करने कहा। कोटा ब्लाॅक के केन्दा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने स्कूल परिसर से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे बेजा कब्जा को हटाने एवं सीमांकन किये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने मामले को एसडीएम बिलासपुर को सौंपा। ग्राम पंचायत पोड़ी से आए राधाबाई ने स्वरोजगार व्यवसाय के लिए लोन राशि स्वीकृत होने के बाद भी बैैंक द्वारा लोन नहीं दिए जाने की शिकायत की। कोटा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत जाली की सरंपच ईतवारा बाई मरावी द्वारा नवीन पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने कहा। ग्राम कपसिया कला के सावन भारती ने इलेक्ट्रानिक ट्राईसिकल के लिए गुहार लगाई,इस मामले को समाज कल्याण के उपसंचालक को देखने निर्देशित किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*कलेक्टर सौरभ कुमार ने अधिकारियों की बैठक लेकर की योजनाओं की समीक्षा, अवैध निर्माण कार्यों के नियमितिकरण से 1.86करोड़ की राजस्व वसूली*

बिलासपुर।नगरीय क्षेत्रों में अनियमित विकास के नियमितीकरण से जिले में 1 करोड़ 86 लाख रूपये की राजस्व प्राप्त हुई है। कलेक्टर सौरभकुमार की अध्यक्षता में आयोजित टीएल की बैठक में यह जानकारी दी गई। कलेक्टर ने अभियान चलाकर इस योजना के दायरे में और अधिक लोगों को लाने को कहा हैै। बिना मंजूरी के किये गये अवैध निर्माण कार्यों को नियमित करने की राज्य सरकार की यह अच्छी जनहितैषी योजना है। नियमित हो जाने के उपरांत राज्य सरकार का कोई भी विभाग भवन मालिकों को नोटिस अथवा अन्य किसी तरह से परेशान नहीं कर पाएंगे। कलेक्टर ने टीएल बैठक में आज राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर सौरभकुमार ने कहा कि बिलासपुर में अगले सप्ताह 13 से 23 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर का सरस मेला होने वाला है। इसमें प्रदेश के सिभी जिलों के अलावा विभिन्न राज्यों से महिला स्व सहायता समूह अपने उत्पाद का विक्रय एवं प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने मेले की सफलता के लिए सौंपे गये जिम्मेदारियों का संजीदगी के साथ निर्वहन करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक योजना के लाभ से अभी भी पात्र हितग्राही छूटे हुए हैं। सभी से सम्पर्क कर उनसे आवेदन लिया जाये। जिले में 37 हजार लोगों को इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 7 हजार रूपये की अनुदान राशि मिलती है। अधिकारियों ने बताया कि इस माह की 20 तारीख तक गोठानों से गोबर पेण्ट का निर्माण शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत ज्यादा लोगों को काम दिया जाये। फिलहाल 65 हजार श्रमिक प्रतिदिन काम में लगे हैं। जरूरत पड़ी तो और नये काम स्वीकृत किये जाएंगे। कलेक्टर ने अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब की गतिविधियों की भी समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन, डीएफओ कुमार निशांत, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*कलेक्टर सौरभ कुमार ने प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी*

बिलासपुर/कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय परिसर से सरस मेला के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए तीन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाई। ये वाहन नगर निगम के विभिन्न वार्डों और ग्रामीण इलाकों में सरस मेला के संबंध में आमजनता में प्रचार-प्रसार करेंगे। यह मेला बिलासपुर के व्यापार विहार मैदान में 13 फरवरी से 23 फरवरी तक लगेगा। इस मेले में छत्तीसगढ़ एवं देश के विभिन्न राज्यों के स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन एवम् विक्रय किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से इस राष्ट्रीय स्तर के मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन, समाजसेवी कुंज बिहारी सोनथलिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


मा शीतला विद्या मंदिर में मनाया गया वार्षिक उत्सव

मा शीतला विद्या मंदिर में मनाया गया वार्षिक उत्सव


पथरिया- विकास खंड के अंतर्गत शाला मां शीतला विद्या मंदिर (टोनहीचुवा) कंचनपुर व कुकुसदा के तत्वाधान में वार्षिक उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वशीउल्ला शेख के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की छाया चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुभारंभ किया गया तत्पश्चात बच्चों के द्वारा ग्रुप डांस एकल नृत्य भाषण आदि के द्वारा सभी पालको, गणमान्य नागरिकों, अतिथियों का मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता डां. सरीता भारद्वाज ने किया साथ ही अपने उद्बोधन में ग्रामीण स्तर एक छोटा सा गांव मे एक बहुत ही सुंदर विद्यालय का होना साथ ही साथ ग्रामीण परिवेश होने के बाद भी बच्चों मे इतना सर्वागिण विकास होने से विद्यालय परिवार को बधाई दी गयी साथ ही विद्यालय की विकास के लिए एक स्मार्ट क्लास व चार हजार रूपए नगद विद्यालय परिवार को दिया गया साथ मां शीतला विद्या मंदिर टोनहीचुवा की शिक्षिका कु.स्टेला दयाल को बेस्ट टिचर कि खिताब से नवाजा गया कु. अंजली बंजारे को स्कूल डेवलपमेंट के लिए सम्मान किया गया बेस्ट स्टुडेंट समीर सिंह ध्रुव साथ ही मां शीतला विद्या मंदिर कुकुसदा की शिक्षिका कु.पूजा निषाद को बेस्ट टिचर व कु.रिया जायसवाल जी को बेस्ट स्टुडेंट की खिताब से नवाजा गया विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विभिन्न खेलकुद में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान में आये सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया इस अवसर पर सभी शिक्षिका शिक्षिकाओं ग्राम वासियों पालको की उपस्थिति रहे। 


शिक्षकों की पदोन्नति होने पर शाला में किया गया विदाई सम्मान समारोह

शिक्षकों की पदोन्नति होने पर शाला में किया गया विदाई सम्मान समारोह

पथरिया - विकास खंड के ग्राम सोढ़ी मराठी में पदस्थ शिक्षकों का पदोन्नति होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी एस बेदी एंव बी आर सी सी एस के उपाध्याय मुख्य अतिथि रहे । शासकीय प्राथमिक शाला सोढ़ी मराठी संकुल गंगद्वारी में पदोन्नत प्रधान पाठक घासीराम टंडन, श्रीमती हेमलता मांडले तथा सहायक शिक्षक योगेश कुमार बघेल का विदाई सह सम्मान किया गया जिसमें ग्राम सरपंच श्रीमती प्रकाश बाई डहरिया, मोहनदास डहरिया, एल डी बघेल , एस एम सी अध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी ,सी एस सी दिनेश बघेल ,शिक्षक गण , एस एम सी सदस्य गण और भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुरेश हंस के द्वारा किया गया जो वर्तमान में प्राथमिक शाला सोढ़ी मराठी के प्रभारी प्रधान पाठक है। 


धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती

धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती

 

पथरिया - संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव में माघ पूर्णिमा पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत सरगांव के सभापति रामफल लहरी ने बताया कि देश के महान संत रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि पर 646 वर्ष पूर्व को हुआ था आप बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। इन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। इस अवसर पर भानुप्रसाद कर्माकर, ललित पठारी, गिरजा लहरी,नरेश दांडेकर,अशोक पठारी, गौरीशंकर जलबावरे,पंकज लहरी सहित नगरवासी उपस्थित रहे। 


*कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर विशेष राजस्व शिविर का आयोजन 8फरवरी को तखतपुर व मस्तूरी में*

बिलासपुर/कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर राजस्व विभाग से संबंधित मामलों के त्वरित निराकरण के लिए विशेष राजस्व शिविरों की श्रृंखला फिर से शुरू की गई है। इस सिलसिले में 8 फरवरी को तखतपुर एवं मस्तुरी तहसील कार्यालय में तथा 9 फरवरी को सकरी और सीपत तहसील कार्यालय में शिविर आयोजित की गई है। सकरी शिविर में 9 फरवरी को गनियारी उप तहसील क्षेत्र के प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा। शिविर तहसील कार्यालयों में सवेरे साढ़े 10 बजे से शुरू होंगे। इसमें विशेष रूप से नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य मामलों का निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों और किसानों को इन विशेष शिविरों में पहुंचकर इनका फायदा उठाने को कहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई*

बिलासपुर।समरसता के आधार संत शिरोमणि रविद जी की जन्म उत्सव का कार्यक्रम भाजपा कार्यालय करबला में संपन्न हुआ तत्पश्चात करबला चौक में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया करबला मे ही संत रविदास जी के मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने भाजपा कार्यालय बिलासपुर में संत रविदास जी की जन्म उत्सव पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबको रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए, उन्होंने जो बातें कही हैं, कि मन चंगा तो कठौती में गंगा मतलब मन को और कर्म को साफ रखेंगे तो हम जीवन मे सफल हो जाएंगे। जिलाध्यक्ष कुमावत ने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की है। अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि तन को हम कितना भी धो ले किंतु मन नहीं धोया तो किस काम का , संत शिरोमणि परम पूज्य रविदास जी ने हमें कर्म और धर्म दोनों का पाठ पढ़ाया है हमें उनके बताए मार्गो पर चलना चाहिए यही मानव जीवन है हमारे कर्मों के हिसाब से ही हमें फल, मिलता है आज हम सब 746 वी जयंती मना रहे हैं संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 746वीं जयंती जो कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख कार्यक्रमो में से एक है जिसे अनुसूचित जाति मोर्चा ने *सम्पूर्ण छत्तीसगढ़* में मनाने का निर्णय लिया है , आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी महामंत्री योगेश बोले, ऋषि केसरी ,महेश चंद्रिकापुरे, मंडल अध्यक्ष सुनील चौहान, प्रमोद सागर, जितेंद्र भावे ,रमेश, ओम प्रकाश ,रमेश, मुकेश राव ,दुर्गेश, योगेश, रुद्रांश, शंकर अहिरवार, संतोष ,विनोद, आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।


ब्यूरो रिपोर्ट 


*काव्यांजलि में प्रेम, मां, मिट्टी और वसंत पर पढ़ी कविताएं*बिलासपुर प्रेस क्लब में वरिष्ठ साहित्यकार हुए सम्मानित

बिलासपुर। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित काव्यांजलि में 11 कवियों ने काव्य पाठ किया। इस मौके पर ज्यादातर कविताएं प्रकृति और मौसम से संबंधित थी। कुछ कविताएं प्रेम और मोबाइल पर भी प्रस्तुत की गई।
काव्यांजलि समारोह का आयोजन प्रेस क्लब बिलासपुर शनिवार को किया गया। इसमें प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार कवि और मित्र कवियों ने काव्य पाठ किया। इस दौरान दीपेंद्र शुक्ला, संतोष शर्मा, वीवी रमन किरण, सुनील शर्मा, भास्कर मिश्रा पारस, अशोक व्यास, सुमित शर्मा, श्री कुमार, अंकुर शुक्ला, सनत तिवारी, महेश श्रीवास ने कविता की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार सतीश जायसवाल ने कहा कि पत्रकारिता के साथ साहित्यिक आयोजन होते रहना चाहिए। इस तरह के आयोजन हर माह, दो माह या तीन में लगातार होना चाहिए। उन्होंने चित्रकला व अन्य विधाओं से जुड़े आयोजन व मर्मज्ञों से जुड़े कार्यक्रम की सलाह भी दी। वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद दुबे उर्फ बल्लू ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रेस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि नए कवि आ रहे हैं। यह बहुत ही अच्छी बात है। कवियों को मंच मिलना ही चाहिए। उनसे सीखने को बहुत कुछ मिलता है। आयोजन में बिलासा कला मंच के संयोजक डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि यह शुरुआत अच्छी है, ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए। पत्रकार तनाव में रहते हैं और उन्हें इस तरह से मंच देने से उनके कलात्मक पहलू का विकास होगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुआ ने किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष विरेंद्र गहवई, पूर्व अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, पत्रकार राम प्रताप सिंह, उमेश मौर्य, वरिष्ठ फोटो ग्राफर पवन सोनी, सुदेश दुबे साथी, अनिरुद्ध राजपूत आदि मौजूद रहे। 

ब्यूरो रिपोर्ट 


*दिशा समिति की बैठक में केन्द्रीय योजनाओं की गहन समीक्षा, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने दिए निर्देष*

बिलासपुर।जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सांसद अरूण साव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं में प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में श्री साव ने जिले के सभी अधिकारियों को योजनाओं के तहत् मंजूर किये गये कामों की सतत माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजनों की सहूलियत के लिए स्वीकृत किये गये विकास कार्याें को समय पर पूरा करने के लिए लगातार समीक्षा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता पर असंतोष प्रकट करते हुए और तेज गति से काम करने के निर्देश दिये हैं। जनहित की योजनाओं का शत-प्रतिशत फायदा लोगों को मिलना चाहिए। बैठक में मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव सहित सभी जनपद एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष मौजूद थे।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने योजनाओं की ताजा प्रगति से समिति को अवगत कराया। सांसद अरुण साव ने एजेण्डा के अनुरूप बारीकी से योजनाओं की समीक्षा की तथा बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा में 1 लाख 93 हजार 374 पंजीकृत परिवारों को जाॅब कार्ड जारी किया गया है। मनरेगा के तहत् 413 वन अधिकार पट्टाधारी परिवारों ने 100 दिवस का रोजगार पूरा किया है। मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 93 करोड़ 76 लाख रूपए का व्यय किया गया है। जिसमें मजदूरी पर 62 करोड़ 17 लाख रूपए से अधिक की राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन का कार्य लोगों के लिए लाभप्रद होना चाहिए। मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्याें की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने कहा। लिमतरा से कर्रा मार्ग सहित योजना के तहत अधूरे पड़े कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना को दुरूस्त करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि यह गरीबों के स्वयं के मकान होने के सपने को साकार करने वाली योजना है। इसमें किसी तरह की कोताही स्वीकार नहीं की जायेगी। लोगों को आवास के लिए भटकना न पड़े। सांसद ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरमी के मौसम में ग्रामों में पेयजल की समस्या न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा गांवों में पेयजल की दिक्कतों का तत्परता से निराकरण के निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत संचालित कामों की ठीक से मॉनीटरिंग करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अनुसूचित जाति बहुल गांवों के सर्वागीण विकास के लिए चलाई जा रही है। फिलहाल 50 ग्रामों में यह योजना लागू है। गांवों में योजना की जानकारी देने के लिए होर्डिग्ंस लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप में करने कहा। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक के अंत में आभार प्रकट किया।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*राज्य स्तरीय सरसा स्ममेलन 13से 23फरवरी तक सीईओ जयश्री जैन ने लिया जायजा*

बिलासपुर।13 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सरस मेले की तैयारियों का आज जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयश्री जैन और सहायक कलेक्टर वासु जैन ने जायजा लिया। राज्य स्तरीय सरस मेले का आयेाजन व्यापार विहार में किया जाएगा। यह सरस मेला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में लगाया जा रहा है। श्रीमती जैन ने इस दौरान अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरा जवाबदारी से करने कहा है।
गौरतलब है कि सरस मेले में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्य की स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। इस मेले में लोगों को महिला शिल्पकारों के हुनर से रूबरू होने का मौका मिलेगा। प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक दो घण्टे का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इस मेले में मिनी भारत के दर्शन होंगे, जहां अलग-अलग राज्यों के लोकप्रिय उत्पादों के अलावा स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को जानने एवं समझने का मौका मिलेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट