1. Home
  2. Dantewada

Dantewada

"सामाजिक कार्यकर्त्ता सोनी सोरी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया"

दंतेवाड़ा । सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होनें त्याग पत्र में लिखा है कि वर्तमान में एक स्वतंत्र कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का फैसला लिया है। इसलिए पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे रही हूं। उन्होनें अपना इस्तीफा राज्य में पार्टी के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को सौंपा है। 

ब्यूरो रिपोर्टर


"दंतेवाड़ा मैदान में 50 फिट का रावण दहन होगा,आतिशबाजी के साथ,पुलिस ने किए है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम"

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा एवं रामलीला का आयोजन मां दंतेश्वरी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया गया। हर साल की तरह इस बार भी रावण का दहन होगा। दंतेवाड़ा में इस वर्ष भी हाईस्कूल ग्राउंड में आज 8 अक्टूबर को भव्य दशहरा उत्सव एवं दशहरा मेला मनाया जायेगा। समिति के अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने बताया कि इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई लगभग 50 फीट तक है। राम-रावण की शानदार रामलीला होगी। राम-रावण युद्घ के बाद रावण के पुतले का दहन होगा। समिति के संरक्षक शेखर तोमर ने बताया कि रावण के पुतले को बनाने वाले स्थानीय कलाकार हैं। आतिशबाजी के लिए धमतरी से कलाकार बुलाए गए हैं जो कि अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे। संयोजक रेणु राव ने बताया कि हमारी समिति ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहन का कार्यक्रम रखा है। मैं नगरवासियों से अपील करती हूं कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम का आनंद उठाएं ताकि हम भविष्य में इससे भी अच्छी प्रस्तुति दे सकें। इस वर्ष रावण के पुतले की ऊंचाई 50 फीट होने की वजह से दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। 

ब्यूरो रिपोर्ट


"जेसीसी जे सुप्रिमो अजित जोगी कलेक्टर बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए है,गेस्ट हाऊस में रूम नही मिलने से नाराज हुए जोगी"चुनावी दौरे पर दंतेवाड़ा में है"

 दंतेवाड़ा।दंतेवाड़ा मे अजीत जोगी कलेक्टर बंगले के सामने धरने पर बैठ गए हैं, अजीत जोगी ने कहा कि NMDC के गेस्ट हाउस में उनके रूकने की व्यवस्था थी, लेकिन आखिरी समय मेंकलेक्टर ने ठहरने की व्यवस्था कैंसिल कर दी, बता दें कि अजीत जोगी आज से आगामी पांच दिनों के लिए चुनाव प्रचार पर दंतेवाड़ा पहुंचे हुए हैं,अजीत जोगी ने कहा कि उनकी NMDC चेयरमेन IAS बेजेन्द्र कुमार से भी बात हुई।उनने कहा कि हमारे पास तीन कमरे खाली है पर जिलाध्यक्ष ने माना किया है।इसलिए कमरे आपको नहीं दे पाएंगे।लिहाजाअजीत जोगी ने कलेक्टर बंगले के बाहर डेरा दाल दिया है, वे सड़क पर रात बिता रहे हैं. उन्होंने तय किया है, कि सड़क पर ही रात में सोएंगे, जोगी का आरोप है कि कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने उन्हें एनएमडीसी के गेस्ट हाउस में रुकने नहीं दिया, जबकि एनएमडीसी के चेयरमैन बैजेन्द्र कुमार से उन्होंने कमरा मांग लिया था|

ब्यूरो रिपोर्ट


"श्रीमती देवती कर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश के साथ,तो ओजस्वी मंडावी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ नामांकन दाख़िल किया"

 दंतेवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव में नक्सली पीड़ित दो परिवार चुनाव में आमने-सामने हुए। आज स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की पत्नी व कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा और स्वर्गीय भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी ने दिग्गज नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन कर आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस सीट के लिए कई पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन दो राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस भाजपा के बीच मानी जा रही है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से नक्सली हमले में मारे गए महेंद्र कर्मा के परिवार और नक्सली हमले में  मारे गए भाजपा के भीमा मंडावी के परिवार की सीधी टक्कर इस चुनाव में देखने को मिल रही है। दंतेवाड़ा की जनता असमंजस में फंसी हुई है कि वह अपना मत किसे दें और किसे नहीं। कांग्रेस व भाजपा ने दोनों ही पार्टियों ने दंतेवाड़ा सीट के लिए माओवादी पीड़ित पत्नियों का कार्ड खेला है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि सहानुभूति वोट किस पार्टी को मिलेगा।

 
दोनों ही पत्नियां अपने मारे गए पतियों की याद दिला कर जनता के पास जाएगी और वोट की अपील करेंगी। हाल ही में श्यामगिरी घटना में अपनी जान गवाने वाले भीमा मंडावी के लिए स्थानीय लोगों में संवेदना अधिक बताई जा रही है। लेकिन स्वर्गीय महेंद्र कर्मा कांग्रेस के अब तक के सबसे दिग्गज नेताओं में माने जाते हैं। इस कारण से यह मुकाबला टक्कर का बताया जा रहा है नक्सलियों ने 25 मई 2013 झीरम घाटी में महेंद्र कर्मा की हत्या की थी। इसके बाद 2013 में विधानसभा का चुनाव हुआ था देवती कर्मा ने जीत हासिल की थी। सबसे बड़ा सवाल दंतेवाड़ा की जनता अब किसे जिताती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर दोनों ही पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे।
 
 
ब्यूरो रिपोर्ट